ranchi news : ईश्वर के बिना वैवाहिक जीवन सफल नहीं हो सकता : आर्चबिशप
ranchi news : एसडीसी सभागार में विश्वास प्रशिक्षण दल के तत्वावधान में आयोजित शादी कक्षा में रांची महाधर्मप्रांत के विवाह करनेवाले 91 जोड़े शामिल हुए.
रांची. आर्चबिशप विसेंट आईंद ने कहा कि विवाह एक महत्वपूर्ण विषय है और इसलिए इस पर गंभीरता पूर्वक चिंतन करना जरूरी है. विवाह के लिए दूसरी महत्वपूर्ण बात है कि भिन्नता के बावजूद एक-दूसरे को स्वीकार करना और आगे बढ़ना. विवाह में तीसरी महत्वपूर्ण बात है कि इसके स्रोत ईश्वर हैं, जिसके बिना वैवाहिक जीवन सफल नहीं हो सकता. वैवाहिक जीवन की सफलता का यही राज है कि इसे ईश्वर को केंद्र में रखकर जीना चाहिए. आर्चबिशप बुधवार को एसडीसी सभागार में विश्वास प्रशिक्षण दल के तत्वावधान में आयोजित शादी कक्षा में मुख्य वक्ता के तौर पर बोल रहे थे. प्रशिक्षण कक्षा में रांची महाधर्मप्रांत के विवाह करनेवाले 91 जोड़े शामिल हुए.
हमारे जीवन का केंद्र है ईश्वर
विश्वास प्रशिक्षण दल के फादर फिलिप ने कहा कि हमारे जीवन का केंद्र ईश्वर है और इसलिए ईश्वर को जानना जरूरी है. ईश्वर के प्रति आपकी जैसी धारणा होगी आपका जीवन वैसा ही होगा. फादर फिलिप ने कहा कि आत्मज्ञान जरूरी है. हम जितना एक-दूसरे को जानेंगे, उतना ही समर्पित हो सकते हैं. हममें से प्रत्येक को ईश्वर को गुण और प्रतिभा दी है. उसका उपयोग एक-दूसरे की भलाई के लिए करना चाहिए. तीसरी वक्ता सिस्टर रंजीता मिंज थीं. उन्होंने संस्कार के विषय पर संबोधित किया. कहा कि कैथोलिक कलीसिया में संस्कार ईश्वर की कृपा पाने का माध्यम है. विवाह भी कई संस्कारों में एक महत्वपूर्ण संस्कार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है