Ranchi News: तैराकी में एक्सपर्ट जवानों की तलाश पूरी, अब सर्टिफिकेट की मांग
Ranchi News : राज्य के विभिन्न जिलों और वाहिनी में पदस्थापित तैराकी में एक्सपर्ट जवानों की तलाश पूरी हो गयी है.
रांची. राज्य के विभिन्न जिलों और वाहिनी में पदस्थापित तैराकी में एक्सपर्ट जवानों की तलाश पूरी हो गयी है. अब पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण निदेशालय संबंधित जवानों की तैराकी से संबंधित सर्टिफिकेट मांग रहा है. इस कारण पुलिस अधिकारी असमंजस में हैं कि वे अब जवानों की तैराकी से संबंधित सर्टिफिकेट कहां से लायें.
सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा
जवानों के तैराक होने से संबंधित सर्टिफिकेट भेजने के लिए प्रशिक्षण निदेशालय ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है. इसमें यह बताया गया है कि गोताखोरों के संबंध में जो सूची उपलब्ध करायी गयी है, उसमें गोताखोरी का स्तर और इससे संबंधित प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है.
जवानों के चयन के लिए चार मापदंड तय
मालूम हो कि पूर्व में पुलिस मुख्यालय ने जवानों के चयन के लिए चार मापदंड निर्धारित किये थे. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को एक फॉरमेट उपलब्ध कराया था. इसमें कहा गया था कि तैराकी में एक्सपर्ट जवानों की उम्र 35 वर्ष से कम होनी चाहिए. साथ ही उन्हें शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए. इस कार्य के लिए जवानों की इच्छा पूछने और जवानों के अच्छे तैराक होने की शर्त रखी गयी थी. यह भी कहा गया था कि चयनित जवान को कम से कम एक पैच में 100 मीटर तैराकी आनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है