हजारीबाग. नीट यूजी पेपर लीक मामले के सरगना की तलाश सीबीआइ की टीम हजारीबाग में कर रही है. इसको लेकर तीन सदस्यीय टीम हजारीबाग में डेरा जमाये हुए है. मालूम हो कि पेपर लीक मामले में पहले पटना की इओयू की टीम हजारीबाग जांच करने पहुंची थी. यह मामला जब सीबीआइ को सौंपी गयी गयी तब 25 जून को सीबीआइ की टीम हजारीबाग आयी और जांच पड़ताल में जुट गयी. पिछले दिनों सीबीआइ की टीम ने ओएसिस स्कूल के प्रिसिंपल सह जिला काॅडिनेटर डाॅ एहसानुल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और जमालउद्दीन से चरही के सीसीएल गेस्ट हाउस में पूछताछ की थी. इसके बाद तीनों को पटना ले गयी. फिलहाल तीनों को रिमांड पर लेकर सीबीआइ की टीम पटना में पूछताछ कर रही है. वहीं से मिले इनपुट के आधार पर सीबीआइ की एक टीम हजारीबाग में सरगना की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है