रांची एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की हो रही तलाश
मुख्य सड़क पर यदि किसी कारण से जाम की स्थिति बनती है, तो यात्री दूसरे मार्ग से एयरपोर्ट जा सकें
रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की तलाश की जा रही है. ताकि, मुख्य सड़क पर यदि किसी कारण से जाम की स्थिति बनती है, तो यात्री दूसरे मार्ग से एयरपोर्ट जा सकें. प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा ने इस पर सक्रियता के साथ काम करने पर बल दिया है. एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की तलाश प्रशासनिक कमेटी करेगी. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे बढ़ा जायेगा. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बताया गया कि अभी हिनू चौक से हवाई अड्डा से जोड़ने वाली जो मुख्य सड़क है, उस पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी होने की स्थिति में यदि जाम लग जाये, तो यात्रियों के पास दूसरे मार्ग से जाने का विकल्प नहीं है. इस स्थिति में विमान छूटने की संभावना बनी रहती है. विमानपत्तन पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में इस समस्या पर विस्तार से चर्चा की गयी है. समिति के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा है कि जो समिति बने, उसमें एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ क्षेत्र के सीओ और जिला प्रशासन के पदाधिकारी भी रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है