Lok Sabha Chunav|रांची, मनोज सिंह : लोकसभा चुनाव की बयार बह रही है. इस आबो-हवा में दलों के प्रति निष्ठा का मोल नहीं है. नीति-सिद्धांत ताक पर हैं. सीट का जुगाड़ मिला, तो पल में पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हैं.
लोकसभा चुनाव के प्रमुख प्रत्याशियों ने भी पाला बदला
पांच साल का इंतजार ही इनको भारी पड़ रहा है. राजनीतिक दलों के प्रति निष्ठा का दावा करनेवाले नेता चुनाव गुजरते ही सब कुछ भूल जाते हैं. झारखंड में भी पिछले लोकसभा चुनाव में प्रमुख प्रत्याशी रहे कई नेताओं ने दल बदल लिया है. जिस दल के सिंबल से पिछली बार (2019) चुनाव लड़े थे, अभी उस दल में नहीं हैं.
झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर आधा दर्जन नेता की निष्ठा बदली
इसमें कई लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी हैं, तो कई वेटिंग में हैं. कुछ चुनाव नहीं लड़ेंगे. झारखंड में 14 लोकसभा संसदीय सीट में से आधा दर्जन से अधिक नेताओं की निष्ठा बदल गयी है. यह स्थिति झारखंड के किसी विशेष हिस्से की नहीं है.
संताल से कोल्हान, पलामू और कोयलांचल तक का समीकरण बदला
संताल से लेकर कोल्हान तथा पलामू से लेकर कोयलांंचल में इस बार राजनीतिक समीकरण बदल गया है. संताल परगना के राजमहल सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर लड़ने वाले हेमलाल मुरमू अभी झामुमो में हैं.
Also Read : Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड में कितने चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, यहां देखें डिटेल्स
कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके मनोज यादव अब भाजपा में
पिछली बार झारखंड विकास मोरचा की टिकट पर गोड्डा से लड़ने वाले प्रदीप यादव भी अभी कांग्रेस में हैं. कोडरमा सीट से कांग्रेस टिकट से चुनाव लड़ने वाले मनोज यादव अब भाजपा में हैं. पिछली बार इसी सीट से झारखंड विकास मोरचा के टिकट से चुनाव लड़ने वाले बाबूलाल मरांडी अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
कांग्रेस से जीतनेवाली गीता कोड़ा भी भाजपा में
पिछले लोकसभा चुनाव में सिंहभूम सीट से कांग्रेस के टिकट से जीतने वाली गीता कोड़ा अब भाजपा में शामिल हो गयी है. गीता कोड़ा को भाजपा ने सिंहभूम से प्रत्याशी भी बनाया है. गीता कोड़ा करीब पांच साल तक कांग्रेस से सांसद रही है.
कांग्रेस के कीर्ति आजाद अब ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में
धनबाद सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़नेवाले पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद भी अब ममता बनर्जी की पार्टी में चले गये हैं. श्री आजाद अब दुर्गापुर से टीएमसी के प्रत्याशी बनाये गये हैं. पलामू से कभी सांसद रहे घुरन राम पिछले चुनाव के समय राजद में थे. राजद के टिकट से पलामू से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. अब वह भाजपा में चले गये हैं.
Also Read : कांग्रेस को बड़े नेताओं ने लोकसभा चुनाव से खुद को रखा दूर, कई सीटों पर उम्मीदवार की तलाश
दो प्रमुख प्रत्याशियों का हो चुका है निधन
2019 के लोकसभा चुनाव में लड़ने वाले दो प्रमुख प्रत्याशियों का निधन इस दौरान हो गया. भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ने वाले लक्ष्मण गिलुआ और गिरिडीह से लड़ने वाले झामुमो के जगरनाथ महतो नहीं रहे. दोनों का निधन इस पांच साल के दौरान हो गया.
शिबू सोरेन अब राज्यसभा सदस्य, जयंत को नहीं मिला टिकट
दुमका से हारने वाले प्रमुख प्रत्याशी झामुमो के शिबू सोरेन अब राज्यसभा सदस्य बन गये हैं. पूर्व मंत्री जयंत सिन्हा को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. वहीं बाबूलाल मरांडी झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बनाये गये हैं.