झारखंड में इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग एक-दो दिनों में हो जायेगी तय : कांग्रेस

कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि आम लोगों के बीच मुद्दों को लेकर जाना है. भाजपा का झारखंड विरोधी रवैया बेनकाब करना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2024 5:27 AM

रांची : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि भाजपा ने 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें देखना होगा कितने लोग झारखंडी हैं और कितने बाहरी हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में दलों के बीच जल्द ही सीट बंटवारा हो जायेगा. एक-दो दिन में सीट शेयरिंग की घोषणा हो जायेगी. इसके बाद दूसरे फेज में प्रत्याशियों की घोषणा हो जायेगी.श्री मीर रांची लोकसभा समन्वय समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे नेता और कार्यकर्ता मैदान में हैं. जिनको टिकट मिलना है, वे जनता के बीच हैं. हम अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेंगे और वे सभी इसी सरजमीं के होंगे. कोई बाहर से नहीं आनेवाला है. प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो अपने-अपने कैडर को मौका देगा. प्रभारी ने कहा कि राज्यसभा में गठबंधन की कोशिश होगी कि हम एक ही उम्मीदवार दें.

भाजपा पर हमला करते हुए प्रभारी श्री मीर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉल बॉन्ड पर ऐतिहासिक फैसला दिया है. भाजपा इसको छुपाना चाहती थी. सुप्रीम कोर्ट ने बॉन्ड का ब्योरा मांगा, तो जून तक समय ले लिया है. डिजिटल का जमाना है. कोई भी लेन-देन का तुरंत पता चलता है. लेकिन पर्दा डाल दिया. ये सशक्त लोग हैं, इनको कुछ नहीं हाेता है. समन्वय समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सांगठनिक तैयारियों के बारे में बताया. नेताओं और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जुटने के लिए कहा. प्रदेश अध्यक्ष का कहना था कि गठबंधन के उम्मीदवार की जीत हमें मिलकर सुनिश्चित करना है. पार्टी नेता राहुल गांधी के संदेश को लोगों तक पहुंचाना है. कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि आम लोगों के बीच मुद्दों को लेकर जाना है. भाजपा का झारखंड विरोधी रवैया बेनकाब करना है.

कांग्रेस नेता सुनील सिंह ने मंत्रियों और अध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी

रांची लोकसभा स्तरीय बैठक में कांग्रेस नेता सुनील सिंह ने सरकार के मंत्रियों और प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की. वह अचानक ही मंच के सामने आये और चारों मंत्रियों और प्रदेश अध्यक्ष को हटाओ, कांग्रेस बचाओ का नारा लगाने लगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में पार्टी को बचाना है, तो इनको हटाना होगा. कांग्रेस नेता श्री सिंह राहुल गांधी जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद का नारा लगाते बैठक से बाहर निकल गये.

कांग्रेस के संपर्क में रामटहल चौधरी

भाजपा के पूर्व सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस के संपर्क में हैं. श्री चौधरी ने कांग्रेस के कई नेताओं से बातचीत की है. वह कांग्रेस से चुनाव लड़ना चाहते हैं. पार्टी के अंदर भी कई कांग्रेस नेता श्री चौधरी के नाम की लॉबिंग कर रहे हैं. नेताओं की दलील है कि वह भाजपा का समीकरण गड़बड़ा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version