Loading election data...

The Central University of Jharkhand : इंटीग्रेटेड व पीजी कोर्स में रिक्त रह गयी सीटें, 28 को मॉप अप राउंड में होगा नामांकन

केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में इंटीग्रेटेड तथा पीजी कोर्स में कई सीटें रिक्त रह गयी हैं. इन सीटों के विरुद्ध मॉप अप राउंड के तहत नामांकन लिया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 12:46 AM

रांची़ केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में इंटीग्रेटेड तथा पीजी कोर्स में कई सीटें रिक्त रह गयी हैं. इन सीटों के विरुद्ध मॉप अप राउंड के तहत नामांकन लिया जायेगा. विद्यार्थी को प्रवेश देने के लिए योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर (उन श्रेणी और कार्यक्रम के लिए जहां प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हैं) नामांकन लिया जायेगा. विवि में मॉप अप राउंड 28 अक्तूबर को होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 अक्तूबर की सुबह 10.30 बजे से दोपहर ढाई बजे तक होगा. रजिस्ट्रेशन के समय विद्यार्थी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके कागजात अद्यतन और वैध हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क सामान्य/अोबीसी व इडब्ल्यूएस विद्यार्थी के लिए 800 रुपये तथा एसटी/एससी विद्यार्थी के लिए 400 रुपये लगेंगे. जबकि पीडब्ल्यूडी व सभी श्रेणी की महिला के लिए शुल्क 200 रुपये लगेंगे. जो विद्यार्थी सीयूइटी-2024 में उपस्थित हुए थे, वे ही इस राउंड में शामिल हो सकते हैं. जो विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए इस विवि में पहले से ही नामांकन ले चुके हैं, वे इसमें भाग नहीं ले सकते हैं.

सीयूजे में अनुबंध पर रखे जायेंगे खेल इंस्ट्रक्टर, कोच व ग्राउंडमैन

केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में अनुबंध पर योगा, क्रिकेट, फुटबॉल, वुशु, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल व बैंडमिंटन खेल के लिए कंसल्टेंट स्पोटर्स इंस्ट्रक्टर/कोच तथा ग्राउंडमैन की नियुक्ति होगी. यह नियुक्ति 11 माह के लिए की जायेगी. संतोषजनक परफॉर्मेंस रहने पर अनुबंध अवधि बढ़ायी जायेगी. इंस्ट्रक्टर/कोच के तीन पद तथा कंसल्टेंट ग्राउंडमैन के दो यानि कुल पांच पदों पर नियुक्ति होगी. इसके लिए पांच नवंबर को वाक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है. इच्छुक अभ्यर्थी तीन नवंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. कंसल्टेंट स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर/कोच को प्रतिमाह 15 हजार रुपये तथा ग्राउंडमैन को प्रतिमाह 10 हजार रुपये मानदेय का भुगतान किया जायेगा. कुल पांच पद में चार अनारक्षित व एक पद ओबीसी कैटेगरी के लिए है. स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर/कोच के लिए अभ्यर्थी की आयु इंटरव्यू के दिन तक 40 वर्ष तथा ग्राउंडमैन के लिए 35 वर्ष तक होनी चाहिए. इंटरव्यू का आयोजन विवि के चेरी-मनातू स्थित कैंपस में प्रशासनिक भवन में होगा. कोच को प्रतिदिन सुबह छह से आठ बजे तक तथा शाम में अपराह्न तीन से पांच बजे तक ट्रेनिंग दिलानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version