पूंजी बाजार नियामक संस्था ‘भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड’ यानी ‘सेबी’ ने अपना रांची ऑफिस बंद कर दिया है. उसका ऑफिस यहां समाहरणालय के ब्लॉक-ए के छठे तले पर था. अचानक ऑफिस बंद होने के कारण शिकायत व जानकारी की आस में यहां पहुंचनेवाले लोगों को निराश हो लौटना पड़ रहा है. बताया जाता है कि सेबी ने कुछ महीने पहले ऐसे कुल 16 स्थानीय कार्यालयों (एलओ) को बंद करने का निर्णय लिया था. इसी कड़ी में रांची ऑफिस भी बंद कर दिया गया है. यह इतने गोपनीय तरीके से हुआ कि लोगों को भनक तक नहीं लगी. सेबी की वेबसाइट पर भी इसकी सूचना नहीं दी गयी है.
रांची में सेबी ऑफिस मार्च 2014 में खुला था. उद्घाटन में तत्कालीन चेयरमैन यूके सिन्हा भी आये थे. इसका उद्देश्य वित्तीय साक्षरता का प्रसार करना और क्षेत्र के निवेशकों की शिकायतों का निवारण करना था.
अब इनवेस्टर सर्विस सेंटर में कर सकते हैं शिकायत :
रांची में सेबी ने बीएसइ और एनएसइ के साथ मिलकर अरगोड़ा चौक पर इनवेस्टर सर्विस सेंटर स्थापित किया है. यहां निवेशक सूचीबद्ध संस्थाओं की शिकायतें ही कर सकेंगे. सेंटर के कॉन्टैक्ट पर्सन विशाल शांडिल्य ने यह जानकारी दी है.