Ranchi News : टाटीसिलवे में बनेगा दूसरा बड़ा टीआरडब्लू, बाहरी इलाकों में दूर होगी परेशानी

Ranchi News : राजधानी के बाहरी इलाकों में जले ट्रांसफार्मरों की मरम्मत संबंधी परेशानियां जल्द दूर होनेवाली है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 12:23 AM

रांची. राजधानी के बाहरी इलाकों में जले ट्रांसफार्मरों की मरम्मत संबंधी परेशानियां जल्द दूर होनेवाली है. चुटिया के बाद अब टाटीसिलवे में दूसरा बड़ा टीआरडब्लू (ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप) के निर्माण को लेकर विभाग द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गयी है. जिले में खूंटी और इटकी के बाद यह तीसरा सेंटर होगा, जहां जले हुए खराब ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत हो सकेगी. जमीन की पहचान के बाद सिविल वर्क प्रारंभ करने के लिए इससे जुड़ी प्राक्कलन रिपोर्ट तैयार कर इसे मंजूरी के लिए ऊर्जा मुख्यालय को भेजा जायेगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद वर्कशॉप बिल्डिंग के शेड निर्माण, बाउंड्री वॉल इत्यादि से संबंधित स्वीकृति प्राप्त होते ही एजेंसी चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया जायेगा.

फिलहाल चुटिया स्थित वर्कशॉप में दुरुस्त होते हैं ट्रांसफॉरमर

फिलहाल चुटिया स्थित वर्कशॉप में रांची विद्युत प्रमंडलों के खराब हुए ट्रांसफॉर्मरों को दुरुस्त किया जाता है. लेकिन अब यह जगह छोटी पड़ने लगी है. परेशानियों को देखते हुए नये टीआरडब्लू खोलने के लिए हाल ही में जेबीवीएनएल के अधिकारी ने जमीन का निरीक्षण किया था. नये सेंटर के बन जाने से खूंटी, लापुंग, तोरपा, तमाड़, ओरमांझी में जले ट्रासंफॉर्मरों को समय रहते बदला जा सकेगा. मालूम हो कि अविभाजित बिहार में वर्ष 1988 में चुटिया में टीआरडब्लू को स्थापित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version