ranchi news : बीआइटी मेसरा में दूसरी इंडो यूरोपीय संगोष्ठी 11 -12 को

ranchi news : बीआइटी मेसरा के डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स की ओर से सरफेस इंजीनियरिंग पर दो दिवसीय द्वितीय इंडो-यूरोपीय संगोष्ठी (आइइएसएसइ-2024) का आयोजन 11 और 12 दिसंबर को होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 11:31 PM

रांची़ बीआइटी मेसरा के डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स की ओर से सरफेस इंजीनियरिंग पर दो दिवसीय द्वितीय इंडो-यूरोपीय संगोष्ठी (आइइएसएसइ-2024) का आयोजन 11 और 12 दिसंबर को होगा. इसमें भारत समेत यूएस, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, पुर्तगाल समेत अन्य देशों के 100 से अधिक विषय विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे. देश-विदेश से 12 अतिथि वक्ता शोध और इंडस्ट्री के लिए जरूरी बदलाव पर चर्चा करेंगे. ये बातें सोमवार को डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स के एचओडी डॉ राजीव सिन्हा ने कहीं.

सरफेस इंजीनियरिंग में हो रहे बदलाव, शोधकार्य पर होगा विचार

मुख्य अतिथि सीएसआइआर-सेंट्रल मेकैनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट दुर्गापुरी के निदेशक डॉ नरेश चंद्र मुर्मू होंगे. संगोष्ठी की अध्यक्षता बीआइटी मेसरा के वीसी प्रो डॉ इंद्रनील मन्ना करेंगे. प्रो अल्बानो कैवलेइरो यूनिवर्सिटी ऑफ कोइंब्रा पुर्तगाल से संगोष्ठी में योगदान देंगे. आयोजन के लिए डॉ ऋषि शर्मा को संयोजक और डॉ सोमक दत्ता को सह-संयोजक की जिम्मेदारी दी गयी है. दो दिवसीय संगोष्ठी में सरफेस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लगातार हा रहे बदलाव, शोधकार्य और जरूरत पर विचार होगा. साथ ही सरफेस इंजीनियरिंग कैसे एयरोस्पेस, हेल्थ, एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्र में उपयोगी है, उसपर भी चर्चा होगी. डॉ सोमक दत्ता ने कहा कि यह संगोष्ठी शोधकार्य से जुड़े लोगों के बीच नेटवर्किंग का अवसर तैयार करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version