दूसरा चरण : उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.52 करोड़
झारखंड के दूसरे चरण का चुनाव 20 मई को चतरा, कोडरमा व हजारीबाग में होना है. इन तीन लोकसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.52 करोड़ है.
रांची. लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें व झारखंड के दूसरे चरण का चुनाव 20 मई को चतरा, कोडरमा व हजारीबाग में होना है. इन तीन लोकसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.52 करोड़ है. भाजपा के तीन उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 19 करोड़ से अधिक व कांग्रेस के दो उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 36 करोड़ से अधिक है. यह जानकारी झारखंड इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने जारी कर दी है. रिपोर्ट में झारखंड के दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 54 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया है. चतरा लोकसभा में 22, कोडरमा में 15 और हजारीबाग में 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले तीन उम्मीदवारों में कांग्रेस के केएन त्रिपाठी, भाजपा के मनीष जायसवाल व अन्नपूर्णा देवी शामिल हैं. केएन त्रिपाठी की कुल संपत्ति 70 करोड़ से अधिक, मनीष जायसवाल की 36 करोड़ से अधिक व अन्नपूर्णा देवी की संपत्ति 12 करोड़ रुपये से अधिक है. वहीं सबसे कम संपत्ति कोडरमा से खड़े निर्दलीय प्रत्याशी राजेश के नाम हैं. इनकी कुल संपत्ति 26,500 रुपये है. चुनाव में खड़े कुल 54 उम्मीदवारों में 18 (33 प्रतिशत) उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं नौ उम्मीदवारों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें पांच साल या उससे अधिक सजा वाले अपराध, गैर जमानती अपराध समेत अन्य मामले शामिल हैं .चुनाव मैदान में उतरे 54 में से 21 (39 प्रतिशत) उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ या इससे ज्यादा है. सबसे ज्यादा वार्षिक आय घोषित करने वाले उम्मीदवारों में भाजपा के मनीष जायसवाल, काली चरण सिंह व अन्नपूर्णा देवी शामिल हैं. मनीष जायसवाल ने अपने स्वयं की आय 28 लाख व कुल 56.64 लाख घोषित किये हैं. वहीं काली चरण सिंह ने अपने स्वयं की आय 44.74 लाख व कुल आय 50.92 लाख रुपये बतायी है. इनके अलावा अन्नपूर्णा देवी ने स्वयं की आय 34.30 लाख व कुल आय 44.28 लाख रुपये घोषित की है.
39 प्रतिशत उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता आठवीं से 12 वीं के बीच
चुनाव में खड़े कुल उम्मीदवारों में 39 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता आठवीं और 12वीं के बीच घोषित की है. वहीं 56 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की है. तीन उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर घोषित की है.35 प्रतिशत उम्मीदवारों की आयु 25-40 वर्ष
चुनाव में खड़े 54 उम्मीदवारों में 19 (35 प्रतिशत) उम्मीदवारों की आयु 25-40 वर्ष है. 30 उम्मीदवारों की आयु 41-60 वर्ष के बीच है. वहीं पांच उम्मीदवारों की आयु 61-70 वर्ष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है