Coronavirus In Jharkhand : झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर ने युवाओं पर बरपाया कहर, लेकिन मौत के मामले में 60 + वाले ज्यादा

वहीं कुल 5060 लोगों की मौत हुई है. पहली लहर में अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक 1114 मौत हुई थी. वहीं, दूसरी लहर में एक अप्रैल से सात जून तक 3946 मौत हो चुकी है. मरनेवालों में 529 लोग 30 से 44 आयु वर्ग के हैं. पहली लहर में इस आयु वर्ग के 9.13 प्रतिशत संक्रमितों की मौत हुई थी. इस बार यह बढ़ कर 13.42 प्रतिशत हो गया. हालांकि संक्रमित होने के मामले में इनकी संख्या पहली लहर में 35 प्रतिशत से घटकर 31 प्रतिशत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2021 11:48 AM

Jharkhand Corona Update Today Coronavirus 2nd Wave Jharkhand Update रांची : झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर ने युवाओं पर कहर बरपाया. खास कर 30-44 आयु वर्ग के युवा न केवल संक्रमित हुए, बल्कि कई की मौत भी हो गयी. स्वास्थ्य विभाग आइइसी के नोडल पदाधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि अप्रैल 2020 से अभी तक झारखंड में कुल 3,41,576 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें पहली लहर में 118629 लोग और दूसरी लहर में 211417 लोग संक्रमित हुए हैं.

वहीं कुल 5060 लोगों की मौत हुई है. पहली लहर में अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक 1114 मौत हुई थी. वहीं, दूसरी लहर में एक अप्रैल से सात जून तक 3946 मौत हो चुकी है. मरनेवालों में 529 लोग 30 से 44 आयु वर्ग के हैं. पहली लहर में इस आयु वर्ग के 9.13 प्रतिशत संक्रमितों की मौत हुई थी. इस बार यह बढ़ कर 13.42 प्रतिशत हो गया. हालांकि संक्रमित होने के मामले में इनकी संख्या पहली लहर में 35 प्रतिशत से घटकर 31 प्रतिशत हो गयी.

60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की ज्यादा मौत :

श्री त्रिपाठी ने बताया कि पहली लहर की तरह दूसरी लहर में भी 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की सबसे अधिक मौत हुई है. हालांकि, दूसरी लहर में इनकी मौत की संख्या का ग्राफ इस बार नीचे आया है. पहली लहर में इस आयु वर्ग के 53 प्रतिशत लोगों की मौत हुई थी, जो इस बार घटकर 41.63 प्रतिशत रह गयी है. हालांकि 60 प्लस वालों के संक्रमित होने की संख्या इस बार नौ प्रतिशत से बढ़ कर 13 प्रतिशत हो गयी है.

वहीं 45-49 आयु वर्ग वाले लोगों की पहली लहर में 34.08 प्रतिशत व दूसरी लहर में 31.54 प्रतिशत की मौत हुई. वहीं 15-29 आयु वर्ग वाले की मौत की संख्या 3.2 प्रतिशत से घट कर 2.17 प्रतिशत रह गयी. 15-29 आयु वर्ग वाले पहली और दूसरी दोनों लहर में 28-28 प्रतिशत संक्रमित हुए थे. जबकि 45-49 आयु वर्ग के लोग दोनों लहर में 23 प्रतिशत संक्रमित हुए थे.

दोनों लहर में बच्चों पर ज्यादा खतरा नहीं

पहली व दूसरी लहर में झारखंड के बच्चे अपेक्षाकृत सुरक्षित रहे हैं. दोनों लहर में पांच प्रतिशत बच्चे ही संक्रमित हुए. शून्य से 14 आयु वर्ग के बच्चों की मौत की बात करें, तो पहली लहर में 0.39 और दूसरी लहर में 0.2 प्रतिशत मौत हुई है.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version