बिहार विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले गृह मंत्रालय के सुरक्षा सलाहकार
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले भारत सरकार के सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.
रांची/मेदिनीनगर : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले भारत सरकार के सुरक्षा सलाहकार ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. गृह मंत्रालय के सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार के साथ आनंद प्रकाश माहेश्वरी एवं अन्य वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी भी थे.
बिहार विधानसभा चुनाव में नक्सलियों द्वारा बाधा उत्पन्न किये जाने की आशंका के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय में पदस्थापित सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ सीमावर्ती पलामू जिले में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक यहां नौडीहा बाजार थाना अंतर्गत डगरा पिकेट में हुई, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक आनंद प्रकाश माहेश्वरी के अलावा 134 बटालियन के समादेष्टा एडी शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए.
सूत्रों के अनुसार, बिहार की सीमा झारखंड के कई जिलों से सटी होने के कारण उग्रवादियों को चुनावों में उत्पात मचाने से रोकने के उद्देश्य से बैठक की गयी. सूत्रों ने बताया कि मतदान के दो दिन पूर्व से ही झारखंड के पलामू, गढ़वा और लातेहार जिले के सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी किये जाने पर जोर दिया गया.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से विशेष सुरक्षा सलाहकार, गृह मंत्रालय श्री के विजय कुमार एवं पुलिस महानिदेशक @crpfindia श्री आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्यमंत्री को श्री माहेश्वरी ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। @MVRaoIPS pic.twitter.com/0vYM8G8Pw7
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) September 30, 2020
कहा गया कि दो दिन पहले से नाकेबंदी से नक्सलियों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया जा सकेगा. बैठक में झारखंड में भूमिगत एवं प्रतिबंधित उग्रवादी और नक्सल समेत सभी चरमपंथी संगठनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाये जाने के बारे में भी निर्णय हुआ.
Posted By : Mithilesh Jha