जगन्नाथपुर रथ मेला की सुरक्षा में सुबह छह से रात 10 बजे तक तैनात रहेंगे पुलिस के अधिकारी व जवान
रांची के डीसी व एसएसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश. आज निकलेगी रथ यात्रा और 17 जुलाई को है घुरती रथ यात्रा. रथ यात्रा में हजारों की संख्या में शामिल होंगे श्रद्धालु.
रांची. जगन्नाथपुर रथ मेला के दौरान पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक दो पालियों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. पहली पाली सुबह छह से दोपहर दो बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक होगी. इस संबंध में रांची के डीसी व एसएसपी का संयुक्त आदेश जारी हुआ है.
जारी आदेश में कहा गया है कि मेले में सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं. रथ यात्रा सात जुलाई को है. वहीं, 17 जुलाई को घुरती रथ यात्रा है. इस यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. सभी रथ व उसमें बंधी रस्सी को खींचना चाहते हैं. उस दौरान भीड़ में असामाजिक तत्व सक्रिय हो सकते हैं. इन पर निगरानी रखने व संपूर्ण मेला अवधि में विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए छह जुलाई को दोपहर एक बजे से दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ जवानों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गयी है. जगन्नाथपुर मुख्य मंदिर से रविवार की शाम चार बजे रथ यात्रा निकाली जायेगी. इसको लेकर जगन्नाथपुर मुख्य मंदिर परिसर से मौसीबाड़ी मंदिर तक और मेला क्षेत्र, ड्रॉप गेट और बैरियर पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. पुलिस बलों को भीड़ को नियंत्रित करने का भी निर्देश दिया गया है. विशेष दस्ता में प्रतिनियुक्त व शामिल पुलिस बल मेला क्षेत्र में घूम-घूम कर असामाजिक तत्वों, मनचलों, पॉकेटमारों व छिनतई करने वालों पर नजर रखेंगे. मेला क्षेत्र में एक पुलिस आउट पोस्ट बनाया गया है. इसमें पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे. आउट पोस्ट में दूरभाष की भी व्यवस्था होगी. रांची के सिविल सर्जन को मेला क्षेत्र में चिकित्सकों व दवाओं की व्यवस्था दोनों पालियों में करने को कहा गया है. मेला क्षेत्र के लिए अग्निशमन की दो गाड़ियों की व्यवस्था की गयी है. मेला क्षेत्र में अवैध शराब, हड़िया की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी.रथ यात्रा और मेला को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार
रांची. जगन्नाथपुर रथ यात्रा और मेला में भीड़ की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक एसपी ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. इससे संबंधित आदेश शनिवार की रात जारी कर दिया. जारी आदेश के अनुसार, सात जुलाई को रथ यात्रा निकलेगी. साथ ही मेला का भी आयोजन होगा. वहीं, 17 जुलाई को घुरती रथ यात्रा है. मेला देखने के लिए काफी संख्या में लोग दूर-दराज के इलाके से भी आते हैं. इसलिए इस दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारु रूप से संचालन के लिए निम्न रूट और बैरियर की व्यवस्था की गयी है.वाहनों का रूट
बिरसा चौक से मेला की ओर जाने वाले वाहन शहीद मैदान में पार्क होंगे.धुर्वा, तुपुदाना और हटिया से मेला जाने वाले लोग प्रभात तारा मैदान में वाहन पार्क करेंगे.
रिंग रोड की ओर से मेला या शहर में आने वाले भारी या हल्का वाहन तिरिल मोड़ के बाद नाॅर्थ गेट होते हुए प्रभात तारा मैदान से शालीमार बाजार होते हुए जायेंगे. वहीं, वाहन चालक तिरिल मोड़ हेलीपैड के पास वाहन पार्क कर सकते हैं.बिरसा चौक से रिंग रोड नया सराय जाने वाले वाहन शालीमार बाजार, धुर्वा गोल चक्कर और यहां से प्रभात तारा मैदान तिरिल मोड़ होते हुए नया सराय जा सकते हैं.
धुर्वा से रिंग रोड जाने वाले वाहन प्रभात तारा मैदान तिरिल मोड़ हाते हुए नया सराय की ओर जायेंगे.तिरिल मोड़ से मौसीबाड़ी गोलचक्कर तक कार, ऑटो, सवारी और बाइक का प्रवेश बंद रहेगा.
प्रभात तारा तीनमुहानी से जगन्नाथपुर बाजार तक कार, ऑटो, सवारी गाड़ी और बाइक का प्रवेश बंद रहेगा.एचइसी व विधानसभा की ओर से आनेवाले वाहन जिन्हें मौसीबाड़ी जगन्नाथपुर होते हुए रिंग रोड जाना हो, वे शहीद मैदान से शालीमार बाजार और यहां से प्रभात तारा मैदान होते हुए तिरिल मोड़ से अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.
पुराना विधानसभा भवन की तरफ से जिन्हें मेला जाना है, ऐसे वाहन चालक अपना वाहन शहीद मैदान के पास बने पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे.डीसी-एसएसपी ने मेला परिसर की व्यवस्था का लिया जायजा
रांची.
जगन्नाथपुर रथ मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवागमन को सुगम बनाया गया है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. 24 घंटे बिजली, चलंत शौचालय, पानी, अग्निशमन और एंबुलेंस की व्यवस्था होगी. यह जानकारी मेला परिसर की व्यवस्था का जायजा लेने के बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन सिन्हा ने दी. दोनों अधिकारियों ने जगन्नाथपुर मंदिर से मौसीबाड़ी तक रथ यात्रा रूट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मेला में बड़े वाहनों का प्रवेश न हो, इसको लेकर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी है. पांच वॉच टावर और सीसीटीवी लगाये गये हैं. दुकानदारों को निर्धारित स्थान पर ही दुकान लगाने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है