सिल्ली में सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च

लोकसभा चुनाव के दौरान सिल्ली में मतदान को लेकर प्रशासनिक कार्यवाही पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को सिल्ली के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बल की पांच कंपनी मंगायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 6:10 PM

सिल्ली. लोकसभा चुनाव के दौरान सिल्ली में मतदान को लेकर प्रशासनिक कार्यवाही पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को सिल्ली के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बल की पांच कंपनी मंगायी गयी. सुरक्षा बलों को पांच सीएपीएफ आवासन में ठहराया गया है. गुरुवार को सुरक्षा बलों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान रूट सेनिटाइजेशन, डी माइनिंग पेट्रोलिंग आदि में दिन भर सुरक्षाकर्मी व्यस्त रहे. थाना प्रभारी ने बताया कि मतदान के दिन सभी बूथों पर एवं आसपास के इलाकों में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए जायेंगे. इधर, चुनाव को लेकर इलाके में सख्ती बरती गयी है. सुरक्षा कर्मियों ने सिल्ली में रांची-पुरुलिया मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की. पुलिस ने आने जानेवाले वाहनों की जांच की. जांच के बाद कागजात नहीं पाये जाने पर वाहनों को थाने में रखा गया. पुलिस ने कहा कि चुनाव संपन्न होने तक कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version