Ranchi Crime News : इलाज कराने आयी युवती से रिम्स की छत पर सुरक्षाकर्मी ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

रिम्स में इलाज कराने आयी चतरा निवासी 20 वर्षीय युवती से रिम्स के सुरक्षाकर्मी (भूतपूर्व सैनिक, सैप का जवान) ने गुरुवार देर रात रिम्स की छत पर ले जाकर दुष्कर्म किया. इस संबंध में युवती के बयान पर शुक्रवार को बरियातू थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. आरोपी सैप जवान का नाम संतोष कुमार बारला है और वह जगन्नाथपुर, धोबी घाट साइड-एफ कर रहनेवाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 12:29 AM

रांची. रिम्स में इलाज कराने आयी चतरा निवासी 20 वर्षीय युवती से रिम्स के सुरक्षाकर्मी (भूतपूर्व सैनिक, सैप का जवान) ने गुरुवार देर रात रिम्स की छत पर ले जाकर दुष्कर्म किया. इस संबंध में युवती के बयान पर शुक्रवार को बरियातू थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. आरोपी सैप जवान का नाम संतोष कुमार बारला है और वह जगन्नाथपुर, धोबी घाट साइड-एफ कर रहनेवाला है. बरियातू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

प्रेमी के साथ रिम्स आयी थी युवती

दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में युवती ने बताया है कि वह इलाज कराने के लिए अपने प्रेमी के साथ रिम्स आयी थी. पूरा इलाज नहीं हो पाया था, इसलिए अगले दिन इलाज कराने के लिए रिम्स में रुकी हुई थी. गुरुवार रात 10:00 बजे वह और उसका प्रेमी टिकट काउंटर के पास आये. चूंकि कहीं जगह नहीं थी, इसलिए दोनों वहीं सो गये. रात 11:40 बजे पैर में काफी दर्द होने लगा, तो उसका प्रेमी कपड़ा हटा कर उसका पैर दबाने लगा. उसी क्रम में आरोपी जवान वहां पहुंचा और कहने लगा कि तुमलोग गलत कर रहे हो. चलो पूछताछ करनी है. वह युवती को अकेले पूछताछ के बहाने ले जाने लगा, तो प्रेमी ने विरोध किया. कहा : जो पूछताछ करना यही करें, लेकिन वह जवान नहीं माना. वह युवती को लिफ्ट से छत पर ले गया और वहां दुष्कर्म किया.

दुष्कर्म के बाद आरोपी ने युवती को धमकाया

दुष्कर्म के बाद आरोपी सैप जवान ने युवती को धमकाया : किसी को कुछ बताया, तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. मेरे पास तुम्हारा फोटो भी है. डर के मारे युवती ने रात में किसी को कुछ नहीं बताया. सुबह 9:30 बजे पुलिस पूछताछ करने रिम्स पहुंची, तो सैप के जवान ड्यूटी पर आ रहे थे. उसी दौरान वह जवान भी पहुंचा, जिसने युवती के साथ रात में दुष्कर्म किया था. युवती ने उसे पहचान लिया. जब पुलिस ने आरोपी जवान से पूछताछ की, तो उसने पूछताछ के लिए युवती को अकेले छत पर ले जाने की बात स्वीकार कर ली. बरियातू पुलिस ने आरोपी जवान को रिम्स से ही गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version