13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : रिनपास में सुरक्षा गार्ड को मिल रहा है कम मानदेय, प्रबंधन ने मांगी रिपोर्ट

निजी सुरक्षा एजेंसी पर राज्य सरकार द्वारा 11 मार्च 2024 को जारी अधिसूचना के अनुसार मानदेय का भुगतान नहीं करने का है आरोप.

रांची/कांके. रिनपास में कार्यरत सुरक्षा गार्ड ने निजी सुरक्षा एजेंसी पर निर्धारित मानदेय से भी कम राशि भुगतान करने का आरोप लगाया है. फिलहाल रिनपास प्रबंधन ने इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. कर्मियों ने बताया कि एजेंसी राज्य सरकार द्वारा 11 मार्च 2024 को जारी अधिसूचना के अनुसार मानदेय का भुगतान नहीं कर रही है. अकुशल श्रेणी में आने वाले सफाईकर्मियों की न्यूनतम मजदूरी 12168 रुपये तथा अर्द्धकुशल श्रेणी में आने वाले निजी सुरक्षा गार्डों का मानदेय 12766 रुपये प्रतिमाह निर्धारित है.

9100 रुपये प्रतिमाह मिल रहा मानदेय

जबकि मूल वेतन पर 8.33 प्रतिशत बोनस की राशि का अलग से भुगतान रिनपास प्रशासन एजेंसी को प्रतिमाह प्रति गार्ड दे रही है. इस प्रकार सुरक्षा गार्ड लिए यह राशि 1063 रुपये होती है. ऐसे में प्रत्येक गार्ड को प्रतिमाह पीएफ की कटौती के बाद खाते में मानदेय के रूप में 12293 रुपये मिलने चाहिए, लेकिन बैंक खाता में सिर्फ 9100 रुपये प्रतिमाह ही दिया जा रहा है. सुरक्षा गार्ड ने बताया कि फरवरी, मार्च और अप्रैल 2023 तथा इस साल जुलाई की इपीएफ राशि भी जमा नहीं करायी गयी है. संस्थान के सुरक्षा अधिकारी डॉ भुवन ज्योति ने कहा कि शिकायत मिली है. एजेंसी से पूरी रिपोर्ट मांगी गयी है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. मालूम हो कि रिनपास में कुल 246 पुरुष और महिला गार्ड कार्यरत हैं. संवेदक संघ कांके के अध्यक्ष अब्दुल खालिद बॉबी और आजसू नेता पवन कुमार ने मामले की जांच कर संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें