23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची रेलवे स्टेशन की सुरक्षा सख्त की जाये : चेंबर

झारखंड चेंबर की रेलवे उप समिति की बैठक गुरुवार को चेंबर भवन में हुई. बैठक में बीते रविवार को रांची रेलवे स्टेशन से नौ माह के बच्चे की चोरी की घटित घटना पर सदस्यों ने चिंता जतायी.

रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड चेंबर की रेलवे उप समिति की बैठक गुरुवार को चेंबर भवन में हुई. बैठक में बीते रविवार को रांची रेलवे स्टेशन से नौ माह के बच्चे की चोरी की घटित घटना पर सदस्यों ने चिंता जतायी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस घटना को गंभीर बताते हुए सदस्यों ने रांची रेलवे स्टेशन के प्रवेश एवं निकास द्वार पर सीसीटीवी कैमरा एवं सुरक्षा के इंतजाम को और अधिक सख्त बनाने की मांग की. रेलवे उप समिति के चेयरमैन एवं डीआरयूसीसी सदस्य नवजोत अलंग ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था सुस्त होने के कारण बहुत से लोग बिना स्कैनिंग कराये ही प्लेटफॉर्म में प्रवेश कर जाते हैं. उनके सामानों की जांच भी नहीं होती, यह गंभीर विषय है. जरूरी है कि प्रवेश द्वार पर लगी स्कैनिंग मशीन के पास आने-जाने के लिए खाली पड़ी जगह को ब्लॉक किया जाये, ताकि बिना सामान को स्कैन कराये यात्री प्लेटफॉर्म में प्रवेश ना कर सकें.

फूड प्लाजा से भी प्रवेश करते हैं लोग

प्लेटफॉर्म में प्रवेश के लिए फूड प्लाजा जैसे कुछ अन्य जगहों से भी लोग बिना वैध प्लेटफॉर्म टिकट के ही प्लेटफॉर्म में प्रवेश कर जाते हैं. इस दौरान सदस्यों ने अनंतपुर और कुसई वाली लाइन में रांची रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए बन रहे एप्रोच रोड के काम में तेजी लाने की बात कही. बैठक में चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, आदित्य मल्होत्रा, परेश गट्टानी, शैलेश, अमित, राम बांगड़, मिथिलेश पांडे, आनंद जालान, सुनील कालरा, राजा बग्गा, किशन अग्रवाल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें