रांची के खेलगांव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स विवाद में सुरक्षाकर्मियों ने करायी एफआइआर

रांची : खेलगांव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में सुरक्षाकर्मियों के साथ हुए विवाद मामले में सोमवार को खेलगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. एनजीएससी खेलगांव ऑनर्स वेलफेयर सोसाइटी के निर्देश पर एसआइएस प्रबंधन ने प्राथमिकी करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2020 10:41 AM

रांची : खेलगांव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में सुरक्षाकर्मियों के साथ हुए विवाद मामले में सोमवार को खेलगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. एनजीएससी खेलगांव ऑनर्स वेलफेयर सोसाइटी के निर्देश पर एसआइएस प्रबंधन ने प्राथमिकी करायी है.

इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में इस्तेमाल की गयी दो स्कॉर्पियो की तलाश पुलिस कर रही है. जिस सुरक्षाकर्मी के साथ युवकों ने विवाद किया था, उसने भी पुलिस को अपना बयान दिया है. विवाद बीते गुरुवार की रात हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में प्रवेश को लेकर शुरू हुआ था.

स्थानीय लोगों की ओर से आशंका जतायी गयी है कि कुछ असामाजिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं. जब सुरक्षा गार्ड संबंधित अपार्टमेंट के पास जांच करने पहुंचा, तब वहां दो स्कॉर्पियो गाड़ी में मौजूद युवकों ने सुरक्षा गार्ड को धमकी दी. इसके बाद संबंधित सुरक्षा गार्ड हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के गेट पर पहुंचा. पीछे से धमकी देने वाले युवक भी गेट पर पहुंचे और सुरक्षाकर्मियों के साथ बकझक की. सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि उक्त युवकों ने हथियार भी दिखाकर गोली मारने की धमकी दी थी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version