झारखंड के मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों को उग्रवादियों से खतरा, एसबी ने जारी किया अलर्ट
Security Threat: झारखंड के मुख्यमंत्री, उनके मंत्रियों और राज्य के विधायकों को उग्रवादियों/नक्सलियों से खतरे का स्पेशल ब्रांच ने अलर्ट जारी किया है.
Security Threat|रांची, अमन तिवारी : झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और विधायकों को राज्य के विभिन्न इलाके में आने-जाने के दौरान सुरक्षा में खतरा उत्पन्न हो सकता है. स्पेशल ब्रांच ने राज्य के ऐसे स्थानों को चिह्नित किया है, जहां पर खतरे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. इस संबंध में स्पेशल ब्रांच ने एक रिपोर्ट तैयार कर सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है. कहा गया है कि विधानसभा सत्र के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों से विधायकों और मंत्रियों को आने-जाने के दौरान उन्हें संबंधित जगहों पर विशेष सुरक्षा प्रदान की जाए.
स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के एसपी को भेजी रिपोर्ट
स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के एसपी को जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें कहा गया है कि पूर्व में घटित उग्रवादी/नक्सली घटनाओं को देखते हुए महानुभावों को उग्रवादी या अपराधी द्वारा संबंधित संवेदनशील स्थलों पर लक्षित किये जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए संबंधित चिह्नित स्थल पर मूवमेंट के दौरान समुचित संख्या में गश्ती दल की प्रतिनियुक्त कर सुरक्षा- व्यवस्था सुदृढ की जाये. उग्रवादियों/नक्सलियों की गतिविधियों के बारे में सूचना एकत्र कर लांग रेंज पेट्रोलिंग, ओपेन रोड पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाये, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
राज्य के वैसे स्थान, जहां नेताजी पर हो सकता है हमला
- रांची-बुंडू मार्ग में तैमारा घाटी
- रांची-हजारीबाग और कोडरमा सड़क पर चुटूपालू, चरही, नेशनल पार्क व तिलैया घाटी
- हजारीबाग बगोदर गिरिडीह सड़क पर टाटीझरिया, विष्णुगढ़ एवं गिरिडीह घाटी
- रांची-सिमडेगा और गुमला सड़क पर कोलेबिरा जंगल
- खूंटी-चाईबासा सड़क पर बटगांव घाटी
- रांची-लातेहार और पलामू सड़क पर अमझारिया घाटी और मनिका घाटी
- हजारीबाग सिमरिया और चतरा पथ पर सिमरिया और चतरा के जंगली क्षेत्र
- डाल्टेनगंज-छतरपुर और हरिहरगंज सड़क पर जंगल एवं घाटी
- डाल्टेनगंज-नेतरहाट पथ पर बेतला एवं महुआडांड़, गारू घाटी
- छतरपुर-हुसैनाबाद मार्ग पर पहाड़ी घाटी
- रामगढ़-गोला और बोकारो मार्ग
- गुवा-चाईबासा नोवाकुडी मार्ग
- बोकारो बनासो मार्ग
- गढ़वा-नगरऊंटारी का मार्ग
- चतरा-पेलावल, कटकमसांडी व हजारीबाचा मार्ग
- चौपारण-बरही और बरकट्ठा- बगोदर मार्ग
- बगोगदर-सरिया और जमुआ मार्ग
- चान्हो-खलारी और सिमरिया मार्ग
- चतरा-बालूमाथ और चंदवा व कुड़ू-चान्हो सड़क
- हजारीबाग-सिमरिया सड़क
- हजारीबाग-बड़कागांव और खलारी मार्ग
- सरायकेला-खरसावां-कुचाई से टलभंगा मार्ग
- सिनी-खरसावां मार्ग और कांड्रा-चौका मोड़
Also Read
Ranchi news : झारखंड पुलिस को राज्य में शेष बचे नक्सलियों के सफाये का मिला टास्क
Ranchi news : पांच एसपी को दो-दो उग्रवादियों की संपत्ति का पता लगाने का मिला टास्क