कोविड सेंटर में जेल की तरह होगी सुरक्षा, पॉजिटिव आरोपी रखे जायेंगे

खेलगांव में बने कोविड सेंटर में जेल की तरह ही सख्त सुरक्षा होगी. कोरोना पॉजिटिव आरोपियों के पकड़े जाने के बाद उन्हें सुरक्षित रखने के लिए यह व्यवस्था की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2020 5:36 AM

रांची : खेलगांव में बने कोविड सेंटर में जेल की तरह ही सख्त सुरक्षा होगी. कोरोना पॉजिटिव आरोपियों के पकड़े जाने के बाद उन्हें सुरक्षित रखने के लिए यह व्यवस्था की गयी है. कोविड सेंटर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से रांची डीसी और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने मिल कर नयी व्यवस्था तैयार की है. जहां आरोपियों के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था भी की गयी है.

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि कोविड सेंटर में 24 घंटे के हिसाब से राउंड टू क्लॉक संतरी ड्यूटी में जवानों को लगाया गया है. 4 गुना 16 की संख्या में जवान और पुलिस अफसरों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा कोविड सेंटर में एक इंस्पेक्टर रैंक के अफसर की तैनाती की गयी है, वे पूरी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे. एसएसपी ने इलाज करा रहे आरोपियों के ठीक होने तक उन पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाने का निर्देश दिया है, ताकि उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके.

एसएसपी ने बताया कि कोई आरोपी इलाज के दौरान कोविड सेंटर से भाग न निकले, इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह व्यवस्था की गयी है. वर्तमान में कोरोना संक्रमित सभी आरोपियों का इलाज सेंटर में ही चल रहा है. पुलिस के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के विभिन्न जिले में कोरोना संक्रमित आरोपियों के पकड़े जाने के बाद उनके भागने की सूचना मिल रही थी. कुछ जिलों में कई आरोपी पकड़े जाने के बाद कोविड सेंटर में इलाज के दौरान भी भाग जाने की जानकारी मिली थी.

रांची जिला में पूर्व में पकड़े गये आरोपियों का इलाज अलग-अलग कोविड सेंटर में किया जा रहा था. उनके लिए सुरक्षा की अलग-अलग व्यवस्था करनी पड़ रही थी. इसलिए कैदी वार्ड की तर्ज पर पकड़े जानेवाले आरोपियों के इलाज की व्यवस्था की गयी है. जब रिपोर्ट निगेटिव आयेगी, तब न्यायालय को इसकी सूचना देकर आरोपियों को जेल में ट्रांसफर करने की कार्रवाई की जायेगी.

आपको बता दें कि 4×16 की संख्या में जवान और पुलिस अफसरों को ड्यूटी में तैनात किया गया है, कोविड सेंटर में निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया गया है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version