ओके :::::: केंद्रीय रेशम बोर्ड ने चक्रधरपुर में चलाया बीज जागरूकता अभियान
केंद्रीय रेशम बोर्ड केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रांची के तत्वावधान में अधीनस्थ केंद्र पी-4 चक्रधरपुर में बुधवार को केंद्रीय बीज अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पिस्का
नगड़ी.
केंद्रीय रेशम बोर्ड केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रांची के तत्वावधान में अधीनस्थ केंद्र पी-4 चक्रधरपुर में बुधवार को केंद्रीय बीज अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आलोक वर्मा डीएफओ चक्रधरपुर, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री चामी मुर्मू ने विचार व्यक्त किये. अध्यक्षता डाॅ एनबी चौधरी निदेशक सीएसबी सीटीआरटीआइ रांची ने किया. कार्यक्रम में एलआरडीसी चक्रधरपुर ने कृषकों का उत्साह बढ़ाया. तसर सीड कृषकों सहित लगभग 200 लोगों ने सहभागिता निभायी. कार्यक्रम में रविशंकर प्रसाद, प्रदीप कुमार, नीतीश कुमार, राममोहन प्रमाणिक व वैज्ञानिक डाॅ जयप्रकाश पांडेय, डाॅ तपेंद्र सैनी व तपस घोष उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है