Ranchi News: राज्य में 10 बीज ग्रामों की स्थापना होगी : कृषि मंत्री
Ranchi News : गुणवत्ता युक्त बीज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए राज्य में 10 बीज ग्रामों की स्थापना की जायेगी. राज्य की बीज नीति तैयार की जायेगी.
रांची. गुणवत्ता युक्त बीज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए राज्य में 10 बीज ग्रामों की स्थापना की जायेगी. राज्य की बीज नीति तैयार की जायेगी. इसके लिए शीघ्र ही कृषि निदेशक और विवि अधिकारियों की बैठक विभाग में होगी. उक्त बातें राज्य की कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहीं. मंत्री ने सोमवार को बीएयू की गतिविधियों, उपलब्धियों और समस्याओं की जानकारी लेने के लिए विवि में पांच घंटे तक मैराथन बैठक की.
एग्रोटेक किसान मेला आठ फरवरी
से
मंत्री ने कहा कि बीएयू में आठ से 10 फरवरी तक एग्रोटेक किसान मेला लगाया जा रहा है. विवि इस मेला में राज्य के सफल और प्रगतिशील किसानों को अधिक संख्या में बुलाने की व्यवस्था करे. मंत्री ने विवि के कुलपति से कहा कि बिरसा भगवान की जन्मस्थली उलिहातू सहित खूंटी, रांची और गुमला जिले के पांच से छह गांवों को विश्वविद्यालय अंगीकृत कर उसे आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करे. साथ ही तीन वर्षों के लिए निश्चित विकास कार्यक्रम तय करें, ताकि उन गांवों में विकास की गति देखकर आसपास के अन्य गांव भी प्रेरित हो सकें. इस बाबत मंत्री ने वानिकी डीन को निर्देश दिया कि वह नाहेप परियोजना के तहत उलिहातू गांव में किये गये बेसलाइन सर्वे, चलाये गये विकास कार्यक्रम तथा इंपैक्ट स्टडी की रिपोर्ट उन्हें सौंपें. कृषि मंत्री ने प्रसार शिक्षा निदेशक को बंबू मिशन, हनी बी मिशन तथा एक जिला-एक उत्पाद परियोजना के तहत विवि द्वारा किये गये कार्यों, उसके प्रभाव तथा लाभान्वित किसानों के संबंध में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है