अक्षय तृतीया पर मांगी समृद्धि, रथ निर्माण शुरू

अक्षय तृतीया पर शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचने लगे थे. इधर, भगवान जगन्नाथ के रथ का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 12:20 AM

रांची. अक्षय तृतीया पर शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचने लगे थे. सबने सुख-समृद्धि की कामना की. दान-पुण्य किया. जरूरतमंदों को भोजन कराया. कई लोगों ने सोना, चांदी की खरीदारी की. नये घर और जमीन की रजिस्ट्री करायी. कई प्रतिष्ठान का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर श्री बगलाशिव संकटमोचन मंदिर, चुटिया स्थित बाबा भोलेनाथ का शृंगार भांग मिश्रित आटे से हुआ. मां बगलामुखी और हनुमान जी का भी विशेष शृंगार किया गया. शाम छह बजे सभी देवी-देवताओं की आरती हुई. भोग का वितरण किया गया. मंदिर परिसर में 1100 दीयों से सजावट की गयी. शाम 7:30 बजे भोले की फौज ने भजन पेश किये. इस अवसर पर अभिषेक यादव, राजेश यादव, जितेंद्र प्रसाद, राजकुमार शर्मा, मुकेश कुमार, कृष्णा केशव, राहुल तिवारी, मुनचुन राय, मुन्ना कच्छप, राहुल शर्मा, कौशल चौधरी, कैलाश केशरी, रूपेश केशरी, राकेश सिंह और अनिल कुमार आदि मौजूद थे.

प्रभु जगन्नाथ के रथ का निर्माण शुरू

इधर

अक्षय तृतीया के अवसर पर जगन्नाथपुर मंदिर परिसर में रथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया. सेवाईयत के प्रथम सेवक ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव की उपस्थिति में जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष अशोक नारसरिया, सचिव मिथिलेश कुमार ने पूजा की. मंदिर के पुजारी कौस्तुभधर नाथ मिश्र ने अनुष्ठान संपन्न कराया. महावीर लोहरा ने सहयोगियों के साथ रथ का निर्माण कार्य शुरू किया. पुरी के कारीगर प्रकाश महाराणा के नेतृत्व में रथ निर्माण कार्य संपन्न होगा. रथ की लकड़ियों का पूजन और रथ यात्रा का सफल आयोजन मंदिर न्यास समिति के नेतृत्व में होगा. इस संबंध में मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष रनेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. मालूम हो कि सात जुलाई को रथ यात्रा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version