सीमा पात्रा मामले पर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा – आदिवासियों को अपमानित करना उनका DNA

Seema Patra Case: कांग्रेस प्रवक्ता प्रो गौरव वल्लभ ने सीमा पात्रा मामले पर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि आदिवासियों को अपमानित बीजेपी के डीएनए में है. भाजपा नेत्री जो किया वो रेयरेस्ट ऑफ रेयर क्राइम है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2022 11:49 AM

रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो गौरव वल्लभ ने कहा कि आदिवासियों को अपमानित करना भाजपा के डीएनए में है. आदिवासी की बेटी के साथ भाजपा नेत्री सीमा पात्रा ने रेयरेस्ट ऑफ रेयर क्राइम किया है. भाजपा नेत्री ने आदिवासी बेटी को बंधक बनाया, जीभ से घर का फर्श साफ करवाया, गर्म तवे से उसकी शरीर को दागा और तो और पेशाब तक पिलाया.

इस प्रकार का जघन्य अपराध को करने वाली भाजपा नेत्री को पार्टी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का प्रदेश संयोजक बनाया था. बुधवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री वल्लभ ने कहा कि दरअसल आदिवासी भाई-बहनों के प्रति यही भाजपा की असल चाल-चरित्र व चेहरा है.

हम प्रधानमंत्री व गृह मंत्री से मांग करते हैं कि इस मामले में देश के आदिवासियों से माफी मांगें. अमेजन की जंगलों में आग लगने पर ट्विट करने वाले पीएम आदिवासी बेटी की दरिंदगी पर चुप हैं. आदिवासी का बेटा या बेटी आगे बढ़े, भाजपा ये बर्दाश्त नहीं कर पा रही है.

लोकतंत्र की सीरियल किलर है भाजपा :

प्रो वल्लभ ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की सीरियल किलर है. सरकार बनाने के लिए ये किसी भी स्तर तक नीचे गिर सकती है. भाजपा झारखंड की जनता के मैंडेट का हरण करना चाह रही है, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा. झारखंड के सभी विधायक एकजुट हैं, सरकार को कोई खतरा नहीं है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version