सीमा पात्रा की प्रताड़ना से कामगार सुनीता की हालत देखकर डॉक्टर सकते में, वजन 10 साल के बच्चे जितना

भाजपा की पूर्व नेत्री सीमा पात्रा द्वारा प्रताड़ित हुई सुनीता की हालात देखकर डॉक्टर्स भी हैरान हैं. उसका वजन 10 साल के बच्चे जैसा हो गया है. शारीरिक ढांचा बिगड़ गया है. अब रिम्स के डॉक्टर्स उनकी काउंसिलिंग कराने की तैयारी में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2022 9:11 AM

रांची: पूर्व आइएएस की पत्नी सीमा पात्रा द्वारा प्रताड़ित करने से घरेलू कामगार सुनीता की बिगड़ी हालत देखकर रिम्स मेडिकल बोर्ड सकते में है. बोर्ड ने बताया है कि सीमा पात्रा द्वारा लगातार वर्षों तक दी गयी प्रताड़ना से सुनीता कुपोषण की शिकार हो गयी है. उसका वजन 10 साल के बच्चे जैसा हो गया है. शारीरिक ढांचा बिगड़ गया है.

हड्डियां तो इस कदर कमजोर हो गयी हैं कि शरीर धनुष की तरह झुक गया है. सीधा खड़ी ही नहीं हो पा रही है. करीब आठ साल तक सुनीता को सीमा पात्रा अपने घर में बंधक बनाकर प्रताड़ित करती रही. इस समय सीमा पात्रा पुलिस की गिरफ्त में है. रिम्स द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड में मेडिसिन विभाग के डॉ विद्यापति, सर्जरी के डॉ आरएस शर्मा व डॉ मृत्युंजय सरावगी, फॉरेंसिक के डॉ संजय कुमार और हड्डी विभाग के डॉ गोविंद गुप्ता शामिल थे. सुनीता को बोर्ड में बुलाकर उसकी स्वास्थ्य जांच की गयी.

Also Read: आदिवासी नौकरानी को प्रताड़ित करने के मामले में सीमा पात्रा अरेस्ट, 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजी गयी

डॉक्टरों ने बताया कि पर्याप्त खाना नहीं मिलने से उसका मानसिक और शरीरिक विकास रुक गया. इससे वजन सिर्फ 25 किलो हो गया है, जो बढ़ते बच्चे का होता है. वजन काफी कम होने से उसे पौष्टिक आहार देने का फैसला लिया गया है. डायटिशियन को डायट प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है. कमजोर हड्डियों के लिए दवाओं के साथ-साथ फिजियोथेरेपी कराने की सलाह दी गयी है.

काउंसिलिंग की जायेगी

डॉक्टरों के विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है कि सुनीता का वजन काफी कम है, जो नौ से दस साल के बच्चे की तरह है. हड्डी भी कमजोर है. न्यूट्रिशनल डायट देने के लिए कहा गया है, जिससे वजन बढ़े. फिजियोथेरेपी के साथ साइकोलॉजिकल काउंसिलिंग कराने पर सहमति बनी है.

डॉ हिरेंद्र बिरुआ, अधीक्षक रिम्स

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version