नामकुम.
अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में जिला खनन पदाधिकारी और माइनिंग इंस्पेक्टर ने नामकुम थाना के सहयोग से अवैध बालू लदे चार टर्बो ट्रक को जब्त किया. मंगलवार की सुबह पांच बजे रामपुर चौक शर्मा होटल के समीप बुंडू की ओर से आ रहे बालू लदे तीन टर्बो को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख तीनों वाहन के चालक कुहासा का फायदा उठाकर फरार हो गये. वहीं, रिंग रोड सरवल में सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर चालक फरार हो गये. किसी भी वाहन से बालू से संबंधित कागजात नहीं मिलने पर वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया. वाहन मालिकों और चालकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. जब्त वाहनों में जेएच01डीएफ-7079, जेएच01बीपी-1629, जेएच12सी-5138, जेएच01बीएच-5688 शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है