रांची. लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल के 11वीं के छात्र अवि मोहन शुक्ला को आइआइएम, रांची के यंग चेंजमेकर्स प्रोग्राम के लिए चुना गया है. इस कार्यक्रम के लिए छात्रों का चयन बहुस्तरीय साक्षात्कार के बाद होता है. कार्यक्रम के लिए चयनित छात्र जमीनी स्तर के माध्यम से भारत में ग्रामीण समुदायों के सामने आनेवाली वास्तविक जीवन की चुनौतियों पर चर्चा करेंगे. स्कूल निदेशक प्रणव रॉय ने कहा कि अवि मोहन बहुमुखी प्रतिभा का धनी है, जिसे स्कूल के शिक्षकों ने तरासा है. वह आनेवाले दिनों में सफलता की कई सीढ़ी चढ़ेगा. प्राचार्य अभिषेक हरित ने भी अवि को चयन पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अवि कई युवा दिमागों को सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन के लिए अपनी प्रतिभा का उपयोग करने के लिए प्रेरित करेगा.
विज्ञान प्रदर्शनी में शारदा ग्लोबल के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन
सीबीएसइ ने डीपीएस रांची में रीजनल लेवल साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया. इसमें पटना रीजन के 32 स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए. प्रदर्शनी में शारदा ग्लोबल स्कूल के नौवीं के छात्र पार्थ गुप्ता और आर्यक गुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल किया और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए. ट्रांसपोर्ट एवं कम्यूनिकेशन थीम पर दोनों छात्रों ने रडार बेस्ड जीएसएम सिक्यूरिटी सिस्टम पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया. इसका उपयोग रक्षा, छावनी, नौसेना के जहाजों, विमानों और वर्जित क्षेत्रों के लिए किया जाता है. स्कूल की डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ रंजना स्वरूप और प्राचार्या जसमीत कौर ने दोनों छात्रों को बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है