टीडीएफ स्कॉलरशिप के चयनित अभ्यर्थियों को किया गया सम्मानित
ट्राइबल डिजाइन फोरम के तत्वावधान में रविवार को रांची प्रेस क्लब में टीडीएफ एसएससी स्कॉलरशिप के चयनित अभ्यर्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस स्कॉलरशिप के तहत देश भर से कुल 161 युवाओं का चयन हुआ था.
रांची (संवाददाता). ट्राइबल डिजाइन फोरम के तत्वावधान में रविवार को रांची प्रेस क्लब में टीडीएफ एसएससी स्कॉलरशिप के चयनित अभ्यर्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस स्कॉलरशिप के तहत देश भर से कुल 161 युवाओं का चयन हुआ था. इनमें से झारखंड के करीब 30 युवाओं को स्टडी मैटेरियल्स के साथ सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ट्राइबल डिजाइन फोरम के श्याम मुर्मू, वर्षा मारियो कच्छप, अनामिका मेरियन टोप्पो, श्वेता गुड़िया, विपुल बारला ने बताया कि यह स्कॉलरशिप देश भर के 19 राज्यों के आदिवासी युवाओं के लिए है, जो मार्गदर्शन तथा आर्थिक संसाधनों के अभाव की वजह से एसएससी परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते हैं. चयनित युवाओं को परीक्षा से संबंधित स्टडी मैटेरियल्स (पुस्तकें तथा ऐप) नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है. इनकी कीमत 3500 रुपये से 5000 रुपये तक है. श्याम मुर्मू ने बताया कि स्कॉलरशिप के लिए संगठन ने एक हजार युवाओं का लक्ष्य निर्धारित किया है. यह स्कॉलरशिप गुडगांव की संस्था वनइक्यू फाउंडेशन के सहयोग से दिया जा रहा है. श्याम ने कहा कि ट्राइबल डिजाइन फोरम देश भर के आदिवासी युवाओं का एक फोरम है, जिसमें विभिन्न संस्थाओं, कंपनियों में काम करनेवाले पेशेवर जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि डिजाइन के माध्यम से आदिवासी समुदाय की संस्कृति व आर्थिक उत्थान पर फोकस किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विदेशों में आदिवासी समुदाय के लोग अपनी संस्कृति से जुड़े प्रतीकों व अन्य.चीजों को फैशन व अन्य माध्यमों से सामने लाने में काफी सक्रिय है. वे विश्व स्तर पर इसके माध्यम से अ्पना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं. पर भारत में आदिवासी समुदाय अभी भी इन मामलों में काफी पीछे है. यहां अभी कोई ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं है, जो ट्राइबल डिजाइन पर काम या बात करे. श्याम ने कहा कि टीडीएफ के माध्यम से इस कमी को पूरा करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है