रांची. झारखंड चेंबर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की बैठक बुधवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया ने की. इस दौरान सात पदाधिकारियों का चयन किया गया. सर्वसम्मति से परेश गट्टानी को अध्यक्ष, आदित्य मल्होत्रा को महासचिव, राहुल साबू और ज्योति कुमारी को उपाध्यक्ष, विकास विजयवर्गीय और नवजोत अलंग को सह सचिव एवं रोहित अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया.
बैठक के बाद पदभार सौंपा
बैठक के बाद चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और अंचल किंगर ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पदभार सौंपा. मौके पर पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष किशोर मंत्री, प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, संजय अखौरी, डॉ अभिषेक रामाधीन, अमित शर्मा, मुकेश अग्रवाल, रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है