रांची के मोरहाबादी में बनेगा सेल्फी प्वाइंट, वेस्ट मटेरियल से बनाये जायेंगे कुर्सी और बेंच

रांची के मोरहाबादी में सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे, जिसमें वेस्ट मैटेरियल से कुर्सी और बेंच बनाए जाएंगे. इसे ‘ईको फ्रेंडली प्लेस मेकिंग’ का नाम दिया गया है. इसके तहत पेड़ों के बीच की जगह को बगैर कंक्रीट वर्क के सुंदर और हरा-भरा बनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2022 12:36 PM

रांची : मोरहाबादी मैदान के दक्षिणी छोर पर लगे पेड़ों के बीच की जगह को खूबसूरत और सुविधायुक्त बनाया जायेगा. इसे ‘ईको फ्रेंडली प्लेस मेकिंग’ का नाम दिया गया है. इसके तहत पेड़ों के बीच की जगह को बगैर कंक्रीट वर्क के सुंदर और हरा-भरा बनाया जायेगा. लोगों के बैठने के लिए वेस्ट मटेरियल से कुर्सी और बेंच बनाये जायेंगे. पेड़ों के बीच सेल्फी प्वाइंट डिजाइन किया जायेगा.

जमीन और पेड़ों का रंग-रोगन भी होगा. साथ में बच्चों को खेलने के लिए बांस, प्लास्टिक के बोतल और पुराने टायर से खेल संसाधन विकसित किये जायेंगे. चिड़ियों के लिए पानी का पात्र भी लगाया जायेगा. पूरे क्षेत्र में रंगीन लाइटिंग की भी योजना है.

मोरहाबादी में 15 फरवरी से पहले प्लेस मेकिंग का काम पूरा करने का लक्ष्य है. रांची नगर निगम और रांची स्मार्ट सिटी मिल कर इसके पहले कोई भी 72 घंटे की तिथि तय कर प्लेस मेकिंग करायेंगे. शुक्रवार को नगर निगम और कॉरपोरेशन की टीम ने चिह्नित जगह का निरीक्षण किया.

टीम में रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की ओर से जीएम टेक्निकल राकेश कुमार नंदक्योलियार, जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार, प्रबंधक किशन कुमार, रांची नगर निगम की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी, सीएमएम मोनालिसा पाणी, सिटी मैनेजर प्रमय मंदेलवार, आफताब आलम, रूपेश कुमार मौजूद रहे. वहीं, डब्लूआरआइ की अरुणिमा और बीवीएलएफ के विशेषज्ञों के साथ जोनल व वार्ड सुपरवाइजर भी उपस्थित थे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version