11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सेमी लॉकडाउन, स्कूल- कॉलेज हुए बंद, रात 8 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, जानें अन्य फैसले

Jharkhand news: झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हेमंत सरकार ने सेमी लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. स्कूल, कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान के अलावा पार्क, स्टेडियम और पर्यटक स्थल बंद रहेंगे. यह व्यवस्था आगामी 15 जनवरी या अगले आदेश तक रहेगी.

Semi lockdown in Jharkhand: झारखंड में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए हेमंत सरकार ने राज्य में सेमी लॉकडाउन करने का फैसला किया है. इसके तहत राज्य में स्कूल, कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान को बंद रखने का फैसला किया है. वहीं, पार्क, स्टेडियम, जिम, स्वीमिंग पुल आदि को भी अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है. यह व्यवस्था आगामी 15 जनवरी, 2022 तक या अगले आदेश तक लागू रहेगी. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को बंद से छूट दी गयी है. सोमवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने यह निर्णय लिया है.

सोमवार को हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से हेमंत सरकार ने कई अहम फैसले लिये. जारी गाइडलाइन के तहत कई चीजों को बंद करने का निर्णय लिया गया, वहीं कई को पूर्व की भांति ही छूट बरकरार रखी गयी. सेमी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं को बंद से छूट दिया गया है.

इन चीजों पर लगे प्रतिबंध

– स्कूल- कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक के लिए बंद रहेंगे, लेकिन, परंतु इन संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य होंगे

– स्टेडियम, आउटडोर, इंडोर, पार्क, जिम, जू, स्वीमिंग पुल, पर्यटक स्थल बंद रहेंगे

– मॉल, रेस्टूरेंट, बैंक्वेट हॉल और सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे

– दुकानें रात आठ बजे तक ही खुली रहेंगी

– सिर्फ बार, रेस्टोरंट और दवाई दुकान नार्मल टाइम तक खुले रहेंगे

– सरकारी और निजी संस्थानों में 50 प्रतिशत क्षमता पर काम होगा

– बायोमैट्रिक सिस्टम बंद होगा

– हाट और बाजार सोशल डिस्टेसिंग के साथ खुले रहेंगे

– शादी और अंत्येष्टी में 100 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति मिली है

– आउटडोर आयोजन में अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे

– इनडोर आयोजनों में कुल क्षमता का 50 फीसदी या 100 दोनों में से जो कम हो क्षमता के साथ आयोजन हो सकेंगे

Also Read: झारखंड में बढ़ते काेरोना संक्रमण को लेकर आपदा प्राधिकार की बैठक संपन्न, कुछ देर में आयेगा गाइडलाइन
राज्य के सभी जिले अलर्ट मोड में रहे

बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अनिवार्य स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त करें. कहा कि स्थिति को मद्देनजर रखते हुए राज्य के सभी जिलों को अलर्ट मोड में रखा जाये. साथ ही कोरोना जांच की संख्या में हर हाल में वृद्धि हो, अधिकारी यह सुनिश्चित करें.

कोविड केयर अस्पतालों को निर्देश

सीएम श्री सोरेन ने सभी कोविड केयर अस्पतालों में ऑक्सीजनयुक्त बेड, आईसीयू बेड, नॉर्मल बेड, अनिवार्य दवाएं आदि व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. साथ ही सभी भीड़वाले क्षेत्रों में कोविड-19 अनुकूल व्यवहारों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया.

राज्य में ना बनें अफरा-तफरी का माहौल

उन्होंने कहा कि राज्य में अफरा-तफरी का माहौल ना बने इसको लेकर मैकेनिज्म डेवलप करें. अधिकारी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित मेडिकल ऑक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण करें तथा मेडिकल ऑक्सीजन की कमी ना हो. उन्होंने कोरोना टेस्ट सैंपल का बैकलॉग नहीं बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ विभाग सैंपल कलेक्शन के लिए SOP जारी करे. बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम एवं व्यवस्थाओं के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे.

Also Read: सोमवार को होगी आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक, CM हेमंत सोरेन ने मांगे विभिन्न विभागों से सुझाव

बैठक में सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री के अलावा मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव सह प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह, प्रधान सचिव वित्त विभाग अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी, अभियान निदेशक एनएचएम रमेश घोलप, झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर भुवनेश प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें