विद्यार्थी अभी से बचत की आदत डालें

गोस्सनर कॉलेज में आइक्यूएसी, कॉमर्स डिपार्टमेंट और इंटरनेशनल नवोदया चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 12:32 AM

रांची. गोस्सनर कॉलेज में आइक्यूएसी, कॉमर्स डिपार्टमेंट और इंटरनेशनल नवोदया चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार हुआ. इसमें विषय : रोल ऑफ ब्रोकर एंड एक्सचेंज इन द फाइनेंसियल मार्केटिंग पर चर्चा हुई. मुख्य वक्ता सीएमए समराज नायर ने स्टॉक एक्सचेंज और कमोडिटी एक्सचेंज के बीच अंतर की जानकारी दी. उन्होंने विद्यार्थियों को बचत की आदत डालने पर जोर दिया. विशिष्ट अतिथि आइएनसीओसी के संस्थापक संदीप कुमार ने निवेश विकल्पों पर चर्चा की. साथ ही अलग-अलग विकल्पों में निवेश कर अधिकतम रिटर्न हासिल करने की जानकारी दी. वहीं, आइएनसीओसी झारखंड के को-हेड हेमंत कौशिक ने निवेशक के लिए जरूरी डीमैट अकाउंट और सुरक्षित इस्तेमाल की जानकारी साझा की. मौके पर कॉमर्स संकाय के प्रो डॉ अजय कुमार, प्रो श्यामलेश कुमार, सहायक प्राध्यापक डॉ सुधीर कुमार सिन्हा, डॉ दीपक शर्मा, प्रोफेसर इंचार्ज इलानी पूर्ति, वर्सर प्रो प्रवीण सुरीन, डॉ मो रेहान समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version