आइसीएआइ की प्रोफेशनल स्किल एनरीचमेंट कमेटी का सेमिनार
रांची. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की प्रोफेशनल स्किल एनरीचमेंट कमेटी, नयी दिल्ली ने बुधवार को सेमिनार का आयोजन किया. इसका विषय प्रत्यक्ष कर और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए उद्यमशीलता था. संस्थान के सेंट्रल काउंसिल मेंबर और संस्थान की प्रोफेशनल स्किल्स एनरीचमेंट कमेटी के अध्यक्ष सीए (डॉ) अनुज गोयल ने कहा कि व्यवसाय या इंडस्ट्री की स्थापना और संचालन में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अब समय आ गया है कि हम सीए अपनी उद्यमशीलता का लाभ न केवल एक प्रोफेशनल के रूप में लें, बल्कि व्यवसाय और इंडस्ट्री के क्षेत्र में भी हाथ आजमायें. संस्थान में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स में उद्यमशीलता स्किल्स को बढ़ावा देने के लिए ही प्रोफेशनल स्किल्स एनरीचमेंट कमेटी की स्थापना की गयी है.भ्रष्टाचार रोकना है मकसद
प्रत्यक्ष कर विशेषज्ञ सीए विनोद गुप्ता ने कहा कि अभी फेसलेस असेसमेंट में कुछ तकनीकी कठिनाइयों के कारण कुछ परेशानियां आ रही हैं. इसे आयकर विभाग द्वारा दूर किया जा रहा है. सरकार द्वारा फेसलेस असेसमेंट लागू करने का मुख्य कारण इससे जुड़े भ्रष्टाचार को रोकना है. रीजनल काउंसिल मेंबर सीए मनीषा बियानी ने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स अंकेक्षण और सर्टिफिकेशन के अलावा भी बहुत से कार्य कर सकते हैं. इन कार्यों में डीड लेखन, प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष करों और कंपनियों से जुड़े मामलों में केस से संबंधित कागजात तैयार करना, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, नॉलेज बेस आउटसोर्स कार्यों द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा एक वैल्यूअर और इन्सॉल्वेंसी प्रैक्टिशनर के रूप में भी बेहतर करियर है. रांची शाखा की चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बाग्ला ने कहा कि रांची शाखा का प्रयास है कि रांची के सीए को विभिन्न विषयों पर अधिक से अधिक लाभ मिल सके. मौके पर रांची शाखा के उपाध्यक्ष सीए उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया, पूर्व अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़, सीए प्रभात कुमार, सीए राजीव रंजन मित्तल, सीए राजेश श्रीवास्तव, सीए पीएन दुबे, सीए प्रवीण शर्मा, सीए धमेंद्र सिन्हा, सीए राजकुमार, सीए रंजीत गाड़ोदिया आदि उपस्थित थे. स्वागत भाषण रांची शाखा के सीपीइ अध्यक्ष सीए निशांत मोदी ने दिया व संचालन सीए तनुज अग्रवाल और सीए हर्ष अग्रवाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रांची शाखा के सचिव सीए हरेंद्र भारती ने दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है