रांची. श्री कृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिस्ट्रेशन में मंगलवार को खेल निदेशालय और स्टेट ड्राइव के तत्वावधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसका विषय था रिडिफाइनिंग द स्पोर्ट्स लैंडस्कैप इन झारखंड. खेल निदेशक संदीप कुमार ने इस सेमिनार का उदघाटन किया और झारखंड में खेलों के स्तर को बढ़ावा देने पर कई सुझाव दिये. झारखंड केंद्रीय विवि के प्रोफेसर देवव्रत सिंह ने खेल जगत में मीडिया मैनेजमेंट के विषय पर उत्कृष्ट विचार रखें. प्रोफेशनलिज्म इन स्पोर्ट्स पर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी चंचल दत्ता गुप्ता ने अपने प्रजेंटेशन में उत्साहवर्धक टिप्स दिये. वहीं पूर्व खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा भी इस आयोजन में शामिल हुई. इस अवसर पर सभी जिला के जिला खेल पदाधिकारी, साइ के पूर्व डीजी सुधांशु शेखर राय, जुपिटर दलाइ सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है