27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों को एआइ के माध्यम से चालान भेजें : सचिव

नगर विकास सचिव ने किया कमांड, कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का निरीक्षण, दिये कई निर्देश. सचिव ने कहा कि चालान भेजने में कोई मैनुअल इंटरवेशन नहीं होना चाहिए.

रांची. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सह रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने कमांड, कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का अधिक से अधिक उपयोग करने को कहा. सचिव ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों को ऑनलाइन चालान एआइ के माध्यम से भेजा जाये. चालान भेजने में कोई मैनुअल इंटरवेशन नहीं होना चाहिए.

सेंटर में मैनुअल इंटरवेंशन न के बराबर

सचिव ने रांची स्मार्ट सिटी एबीडी क्षेत्र के जुपमी भवन स्थित कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए कहा कि अत्याधुनिक आइटी आधारित उपकरणों पर कार्य करने वाले सेंटर में मैनुअल इंटरवेंशन लगभग न के बराबर है. यहां से रेगुलेट किये जा रहे राजधानी के यातायात प्रबंधन, पुलिस सर्विलांस, एसओएस, इसीबी, वीएमएसबी, पीए सिस्टम सहित अन्य उपकरणों का अधिकतम उपयोग किया जाना चाहिए. उन्होंने कैमरों या अन्य उपकरणों से अब तक आच्छादित नहीं हुए क्षेत्रों में कैमरे और ट्रैफिक कंट्रोल से संबंधित उपकरण लगाने को कहा.

रेवेन्यू मॉडल तैयार करने का निर्देश

उन्होंने कमांड सेंटर का अपना रेवेन्यू मॉडल तैयार करने का निर्देश दिया. वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड व ऑडियो सिस्टम पर विज्ञापन प्रसारण कर राजस्व अर्जित करने का सुझाव दिया. उन्होंने राज्य के अन्य शहरों में भी कमांड सेंटर स्थापित करने की योजना पर काम करने की सलाह दी. रांची स्मार्ट सिटी के सीइओ अमित कुमार ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से कमांड सेंटर रांची का यातायात प्रबंधन रेगुलेट कर रहा है. शहर में अपराध नियंत्रण और खुलासा करने में पुलिस को सहयोग कर रहा है. रांची के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों की आपराधिक घटनाओं के खुलासा में भी सेंटर की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. निरीक्षण के दौरान रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक तकनीकी राकेश कुमार नंदक्योलियार, पीआरओ अमित कुमार, हॉनीवेल ऑटोमेशन लिमिटेड के प्रबंधक अतुल अग्रवाल, स्मार्ट सिटी के प्रबंधक उत्कर्ष कुमार, अंजनी दुबे व सतीश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें