Badminton: सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में दूसरे दिन खेले गये 150 मैच
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ रांची डिस्ट्रिक्ट के तत्वावधान में खेलगांव के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में झारखंड स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है.
रांची. बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ रांची डिस्ट्रिक्ट के तत्वावधान में खेलगांव के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में झारखंड स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. इसके दूसरे दिन शनिवार को कुल 150 मैच खेले गये. इसके पुरुष सिंगल्स में सरायकेला के शांतनु ने ईस्ट सिंहभूम के रौनक नेगी केा 21-16 व 21-15 से हराया. वहीं रांची के सफी अकरम ने साजन कुमार को 21-12, 9-21 व 21-15 से पराजित किया. महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में रांची की मनीषा रानी तिर्की ने रांची की ही योगिता बोरा को 21-12 व 21-10 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं ईस्ट सिंहभूम की साराह शर्मा ने रांची की अनन्या सिंह को 21-08 व 21-12 से हरा फाइनल राउंड में पहुंची. महिला डबल्स में रांची की अनन्या सिंह व मनीषा रानी तिर्की की जोड़ी ने लोहरदगा की काजल कुमारी व देवघर की सोनाली दूबे की जोड़ी को 21-12 व 21-19 से पराजित किया. इसके बाद मिक्सड डबल्स में रांची के नीरज केशरी व ईस्ट सिंहभमू की साराह शर्मा की जोडी ने रांची के आकाश कुमार व धनबाद की श्रुति को 21-10 व 21-07 से हराया. रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है