24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोरहाबादी एक्सप्रेस और नाइन बुलेट जीते

मोरहाबादी एक्सप्रेस ने मोरहाबादी एफसी को 2-0 से पराजित किया.

रांची. सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शुक्रवार को मोरहाबादी एक्सप्रेस और नाइन बुलेट कव्वाली ने जीत दर्ज की. खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले गये दिन के पहले मुकाबले में मोरहाबादी एक्सप्रेस ने मोरहाबादी एफसी को 2-0 से पराजित किया. मोरहाबादी एक्सप्रेस की ओर से मैच के तीसरे मिनट में विवेक मुंडा ने, जबकि 57वें मिनट में बितेश तिर्की ने गोल किये. हटिया ब्वॉयज व एकंबा के बीच खेला गया दूसरा मैच 2-2 के ड्रॉ पर समाप्त हुआ. एकंबा की ओर से 17वें व 69वें मिनट में विक्की टोप्पो ने गोल किया. वहीं, हटिया ब्वॉयज की ओर से 22वें मिनट में सोनू व 35वें मिनट में संदीप ने गोल किया. स्टेडियम ग्राउंड में खेले गये पहले मुकाबले में नाइन बुलेट कव्वाली ने ब्रांबे को 2-0 से हराया. नाइन बुलेट की ओर से मैच के 24वें मिनट में रॉकी लकड़ा व 40वें मिनट में करण ने गोल किया. दूसरा मुकाबला दुबलिया व बांधगाड़ी एफसी का 1-1 से ड्रॉ रहा. बांधगाड़ी की ओर से 17वें मिनट में एथेल बिड़ी व दुबलिया की तरफ से 47वें मिनट में देवा सिंह ने गोल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें