ब्लैक टाइगर को हरा कर राजा स्पोर्ट्स बरियातू बना विजेता
शनिवार को खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड पर खेले गये मैच में उसने टाइब्रेकर में ब्लैक टाइगर को 3-1 से पराजित किया.
-सीनियर डिवीजन फुटबॉल खेल संवाददाता, रांची राजा स्पोर्ट्स बरियातू की टीम सीनियर डिवीजन फुटबॉल की चैंपियन बनी. शनिवार को खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड पर खेले गये मैच में उसने टाइब्रेकर में ब्लैक टाइगर को 3-1 से पराजित किया. निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. इसके बाद टाइब्रेकर का सहारा लिया गया, जिसमें राजा स्पोर्ट्स ने जीत दर्ज की. समापन समारोह के मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. इस मौके पर कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा, नामकुम जिला परिषद सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, लाइफ केयर अस्पताल के डॉ सामुएल लकड़ा, जेएसएसपीएस के मुकुल लकड़ा, सीएए के महासचिव आसिफ नईम, एचओआर मो फरीद खान, संजय, जेएमएम के अफरोज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. मौके पर सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि खेल से ही समाज सही दिशा की ओर जायेगी. खेल से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है. उन्होंने कहा कि फुटबॉल झारखंड का सबसे लोकप्रिय खेल है. छोटानागपुर इलाके में इसका बहुत अधिक क्रेज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है