स्वर्णरेखा एफसी, बहुबाजार व एकंबा जीते

स्वर्णरेखा एफसी टाटीसिल्वे और नव झारखंड बहुबाजार ने बड़ी जीत दर्ज की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 10:14 PM

खेल संवाददाता, रांची छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) के तत्वावधान खेलगांव के एथलेटिक्स स्टेडियम और प्रैक्टिस ग्राउंड पर खेले जा रहे सीनियर डिवीजन फुटबॉल में सोमवार को स्वर्णरेखा एफसी टाटीसिल्वे और नव झारखंड बहुबाजार ने बड़ी जीत दर्ज की. वहीं, दिन पहले मुकाबले में एकंबा ने रोमांचक जीत दर्ज की. एकंब ने मोरहाबादी एक्सप्रेस को 1-0 से हराया. शाहिद अंसारी ने मैच के 72वें मिनट में एकमात्र गोल किया. वहीं अरगोड़ा व बीपीएसएस दुबलिया के बीच मुकाबला एक-एक गोल पर समाप्त हुआ. अरगोड़ा की ओर से 36वें मिनट में नितेश ने, जबकि दुबलिया की ओर से 55वें मिनट के अमित ने गोल किया. इसके बाद हुए मैच में स्वर्णरेखा ने अमर भारती टीम को 5-1 के बड़े अंतर से हराया. स्वर्णरेखा की ओर से अजय मुंडा ने नौवें मिनट, मुकेश ने 32वें, रामेश्वर ने 40 व 65वें और शिवेश्वर ने 46वें मिनट में गोल किया. अमर भारती की तरफ से 14वें मिनट में अबु रेहान ने गोल किया. इसके बाद हुए मैच में बहु बाजार ने आरएफए को 3-0 से पराजित किया. बहुबाजार की ओर से 53वें मिनट में जय टोप्पो ने और 60वें व 71वें मिनट में नेल्सन बारला ने गोल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version