सुमित की हैट्रिक से ब्लैक टाइगर की बड़ी जीत
सुमित कुजूर की सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के सत्र 2024-25 की पहली हैट्रिक की मदद से मंगलवार को ब्लैक टाइगर ने जेएसए ‘ए’ को 8-1 के बड़े अंतर से हराया.
– सीनियर डिवीजन फुटबॉल-कांके और न्यू झारखंड नामकुम भी जीते-राजा स्पोर्ट्स बरियातू व आदर्श स्पोर्ट्स क्लब का मुकाबला ड्रॉ खेल संवाददाता, रांची सुमित कुजूर की सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के सत्र 2024-25 की पहली हैट्रिक की मदद से मंगलवार को ब्लैक टाइगर ने जेएसए ‘ए’ को 8-1 के बड़े अंतर से हराया. खेलगांव होटवार के प्रैक्टिस ग्राउंड पर खेले गये इस मैच में ब्लैक टाइगर की ओर से मैच के तीसरे मिनट में राकेश महतो, 12वें मिनट में उपेंद्र हजाम, 19वें मिनट में बंधन तिर्की, 21वें, 31वें व 66वें मिनट में सुमित कुजूर, 40वें मिनट में संजू तिग्गा, 46वें मिनट में लक्ष्मीकांत महतो ने गोल किये. वहीं, जेएसए की ओर से एकमात्र गोल मैच के 39वें मिनट में विनय उरांव ने किया. इससे पहले खेले गये एक अन्य मैच में कांके ने जीएफसी गाड़ी होटवार को 4-0 से से पराजित किया. रोहित मुंडा ने 35वें व 39वें आैर शुभम ने 50वें व 55वें मिनट में गोल किया. वहीं, एथलेटिक्स स्टेडियम ग्राउंड में राजा स्पोर्ट्स बरियातू व आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया पहला मैच 1-1 गोल पर ड्रॉ रहा. बरियातू के लिए 41वें मिनट में तौहिद अहमद व आदर्श के लिए 56वें मिनट में अंजन महतो ने गोल किया. दूसरे मुकाबले में न्यू झारखंड नामकुम ने कड़े संघर्ष के बाद इरबा को 2-1 से पराजित किया. नामकुम के लिए दोनों गोल 42वें व 46वें मिनट में सेमल कच्छप ने किया. वहीं, इरबा के लिए 27वें मिनट में आदिल अंसारी ने गोल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है