16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनियर डिवीजन फुटबॉल में जेएसए, स्पोर्टिंग यूनियन, मेकन व बरियातू जीते

खेलगांव प्रैक्टिस ग्राउंड में पहला मुकाबला जेएसए व गाड़ीहोटवार के बीच खेला गया.

रांची.

छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) के तत्वावधान में आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में सोमवार को जेएसए, स्पोर्टिंग यूनियन, मेकन व राजा स्पोर्ट्स बरियातू ने अपने-अपने मैच जीत कर पूरे अंक हासिल किये. खेलगांव प्रैक्टिस ग्राउंड में पहला मुकाबला जेएसए व गाड़ीहोटवार के बीच खेला गया. जेएसए ने यह मुकाबला 3-0 से जीता. जेएसए के रोहित उरांव ने मैच के 22वें व 70वें मिनट में, जबकि सोहित खलखो ने 57वें मिनट में गोल किया. जेएसएसपीएस व स्पोर्टिंग यूनियन के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. अपने होम ग्राउंड में जेएसएसपीएस की टीम यह मुकाबला 0-2 से हार गयी. स्पोर्टिंग यूनियन की ओर से मैच के 18वें व 53वें मिनट में मो कैफ ने दो गोल कर टीम को जीत दिला दी. वहीं, मुख्य स्टेडियम ग्राउंड पर खेले गये एक रोमांचक मुकाबले में मेकन ने बिरसा क्लब कोकर को 2-1 से पराजित किया. मेकन की ओर से 12वें मिनट में रोहन कच्छप व 43वें मिनट में विशाल ने गोल किया. कोकर की तरफ से मैच के 23वें मिनट में सचिन ने गोल किया. दिन के आखिरी मुकाबले में बरियातू ने कड़े संघर्ष के बाद इरबा को 1-0 से हराया. 31वें मिनट में तौहिद अहमद ने गोल किया.

रांची रेफरी संघ के एचओआर बने फरीद खान

छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की बैठक रविवार को हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. सर्वसम्मति से झारखंड रेफरी बोर्ड के मेंबर मोहम्मद फरीद खान को सीएए रेफरी एसोसिएशन का हेड ऑफ रेफरी (एचओआर) बनाया गया. इसके अलावा सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के बाद महिला फुटबॉल लीग कराने का निर्णय लिया गया. यह लीग भी होटवार के खेलगांव में ही करायी जायेगी. बी डिवीजन फुटबॉल लीग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 10 जून रखी गयी है. 23 जून से लीग शुरू की जायेगी. बैठक में चेयरमैन नसीम अख्तर, वरीय उपाध्यक्ष लुईस टोपनो, महासचिव आसिफ नईम, संयुक्त सचिव लाल आरएन शाहदेव, मेंबर आरके सेनापति, संतोष उरांव, राजेश अग्रवाल, संजय राय, जावेद इकबाल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें