24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनियर डिवीजन फुटबॉल: चुट्टू व जेएसएसपीएस जीते

सीनियर डिवीजन फुटबॉल: चुट्टू व जेएसएसपीएस जीते

रांची. छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधाान में रविवार को होटवार में 2024-25 सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग की शुरुआत की गयी. उदघाटन मैच जेएसएसपीएस और प्रकाश क्लब रूपुपीढ़ी के बीच खेला गया. इसमें जेएसएसपीएस ने रुपुपीढ़ी को 3-0 से हराया. इसमें 38वें मिनट में कृष्णा, 55वें मिनट में उदित मुंडा और 67वें मिनट में सगन ने गोल किया. वहीं दूसरा मुकाबला स्पोर्टिंग यूनियन व संत जॉन्स के बीच गोल रहित समाप्त हुआ. वहीं सुबह में खेले गये एक और लीग मैच में मेकन और फोर एस क्लब बड़ाम के बीच गोलरहित मुकाबला खेला गया. जबकि दूसरे मैच में चुट्टू ने बिरसा क्लब कोकर को 1-0 से हराया. इसमें 56वें मिनट में जूनियर मुन्ना ने गोल किया. इस लीग में 32 टीमों के बीच मुकाबला होगा. मैच से पहले जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, लाइफ केयर अस्पताल के डॉ सामुएल ने लीग का उदघाटन किया. इस अवसर पर सीएए महासचिव आसिफ नइम, नसीम अख्तर, आरएन शाहदेव, झारखंड रेफरी बोर्ड के सदस्य फरीद खान, राजेश अग्रवाल, मो हलीमुद्दीन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें