गांजा लाने के लिए राजा पासवान को तंग करते थे सीनियर छात्र
यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा में सीनियर छात्रों की पिटाई से राजा की हुई मौत
वरीय संवाददाता, रांची. यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा के डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र राजा कुमार पासवान (19 वर्ष) की शुक्रवार को मौत हो गयी. मृतक राजा कुमार के छोटे भाई राजकुमार पासवान ने आरोप लगाया है कि उनके बड़े भाई से हॉस्टल में रहनेवाले तृतीय वर्ष के सीनियर छात्र गांजा और अन्य नशीला पदार्थ बार-बार लाने के लिए उसे तंग करते थे. इसकी जानकारी उसने हमलोगों को दी थी. कहा कि नशीला पदार्थ नहीं लाने पर सीनियर छात्र भाई के साथ गाली-गलौज करते थे. घटना के दिन यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा कैंपस में फ्रेशर डे का आयोजन था. इसी दौरान बात आगे बढ़ी. फिर शाम में सीनियर ने भाई को गांजा लाने के लिए कहा. मना करने पर 10-15 की संख्या में सीनियर छात्रों ने भाई के साथ जमकर मारपीट की. इस कारण उसे गंभीर चोट आयी और उसकी मौत हो गयी. आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा देने की परिजन कर रहे थे मांग : राजा पासवान के परिजन उसके शव के साथ यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा पहुंचे. वहां पर परिजन आरोपी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और न्याय देने की मांग कर रहे थे. मौके पर सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार और बीआइटी थाना प्रभारी संजीव कुमार पहुंचे और परिजनों को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद परिजन वहां से हटे. घटना के दिन की सूचना प्रबंधन या परिजन ने थाना को नहीं दी : दोनों थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को घटना हुई थी. लेकिन संस्थान के प्रबंधन और परिजनों द्वारा बीआइटी मेसरा थाना को इसकी कोई सूचना नहीं दी गयी. दो दिन बाद शनिवार की सुबह में परिजनों द्वारा सड़क जाम की सूचना के बाद मामले की जानकारी मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है