सेपक टकरॉ एसोसिएशन की बैठक में कई निर्णय
सेपक टकरॉ एसोसिएशन की बैठक में कई निर्णय
रांची. सेपक टकरॉ एसोसिएशन ऑफ झारखंड की बैठक संघ के अध्यक्ष दीपक प्रकाश के हरमू स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में तय किया गया कि सेपक टकरॉ एसोसिएशन अपनी सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करेगी. साथ ही खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जायेगी. संघ के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि सभी जिला इकाइयों में सेपक टकरॉ बॉल की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि नेशनल फेडरेशन से झारखंड को नेशनल प्रतियोगिता की मेजबानी की बात की जायेगी. उन्होंने जिला स्तर पर सेपक टकरॉ के प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए क्वालीफाई करना है. बैठक में अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित राज्य सचिव उदय साहू, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, चेयरमैन चंचल भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष मनोज महतो और शैलेंद्र कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है