रांची. केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) पूर्वी क्षेत्र की अोर से सोमवार को मैट्रिक स्तरीय पदों के लिए अॉनलाइन परीक्षा ली गयी. तुपुदाना स्थित आयन डिजिटल जोन सेंटर थर्ड आई टेक में एसएससी की परीक्षा के दाैरान तकनीकी समस्या आ गयी. इस कारण थर्ड सिटिंग और फोर्थ सिटिंग के छात्रों को दो घंटे का विलंब हुआ. परीक्षा के दाैरान सर्वर डाउन रहने, लिंक की समस्या से परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा होते देख केंद्र के अधिकारियों ने तुपुदाना पुलिस को बुला लिया. पुलिस के आने के बाद मामले को समझा-बुझा कर शांत कराया गया. उसके बाद लगभग डेढ़ विलंब से चतुर्थ पाली की परीक्षा सात बजे शुरू हो सकी. इससे पहले तृतीय पाली की परीक्षा में समय पर परीक्षार्थी केंद्र के अंदर चले गये थे. समय से गेट भी बंद हो गया. जब परीक्षार्थी सारी औपचारिकता पूरी करते हुए केंद्र के लैब में बैठ गये, तो लिंक मिलने में तकनीकी समस्या आने लगी. सर्वर डाउन रहने के कारण तृतीय पाली की परीक्षा नहीं हो सकी. परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा दिये ही लाैटना पड़ा. उसके बाद चतुर्थ पाली की परीक्षा होनी थी. जब तृतीय पाली के परीक्षार्थी निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र से बाहर नहीं निकले, तो चतुर्थ पाली के उपस्थित अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उनकी परीक्षा में भी देर हो रही थी. उन्हें केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा था. इसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा. तुपुदाना थाना प्रभारी दुलाल कुमार ने बताया कि तृतीय पाली की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. यह परीक्षा अब 26 तारीख को होगा. केंद्र ने बताया है कि इसका शेड्यूल भी आ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है