व्हाट्सऐप पर बिजली उपभोक्ताओं के लिए सेवा एक से होगी शुरू

जेबीवीएनएल की ओर से एक मार्च 2024 से राज्यभर में व्हाट्सएप और मैसेज पर बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत व बिलिंग सुविधा शुरू की जानी थी. लेकिन तकनीकी कारण से यह अब तक शुरू नहीं हो सकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 12:41 AM

रांची. जेबीवीएनएल की ओर से एक मार्च 2024 से राज्यभर में व्हाट्सएप और मैसेज पर बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत व बिलिंग सुविधा शुरू की जानी थी. लेकिन तकनीकी कारण से यह अब तक शुरू नहीं हो सकी है. बताया गया कि अब एक मई से यह सेवा शुरू होगी. गौरतलब है कि झारखंड के उपभोक्ताओं को बिजली बिल समेत अन्य सुविधाएं अब व्हाट्सऐप और मैसेज के जरिये देने के लिए जेबीवीएनएल ने गपशप टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है. यह एक चैटबॉट सॉफ्टवेयर कंपनी है, जो मेटा की कंपनी है. कंपनी एमपी और अन्य राज्यों की बिजली कंपनियों के साथ यह काम कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि झारखंड में व्हाट्सऐप में सुविधा देने के लिए डाटा अपलोड की तकनीकी समस्या आयी थी. जिस कारण यह सेवा अब एक मई से शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version