तीन शिक्षिका की सेवा समाप्त, होगी प्राथमिकी, फर्जी डिग्री पर हुई थी नियुक्ति
फर्जी डिग्री पर नियुक्त हाइस्कूल के तीन शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. इनकी नियुक्ति पिछले वर्ष जुलाई में रांची के अलग-अलग हाइस्कूलों में हुई थी.
रांची : फर्जी डिग्री पर नियुक्त हाइस्कूल के तीन शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. इनकी नियुक्ति पिछले वर्ष जुलाई में रांची के अलग-अलग हाइस्कूलों में हुई थी. इनकी सेवा समाप्त करने का निर्णय उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में लिया गया. इनके प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए भेजे गये थे. इनमें दो शिक्षिका के बीएड और एक शिक्षिका के बीपीएड की डिग्री फर्जी पायी गयी थी.
जांच में पाया गया कि तीनों शिक्षिका के प्रमाण पत्र संबंधित संस्थान ने जारी ही नहीं किया था. उक्त शिक्षण संस्थानों के नाम पर शिक्षिकाओं ने नियुक्ति के लिए फर्जी डिग्री का इस्तेमाल किया था. जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से मामले की सुनवाई भी गयी थी. जिसमें शिक्षिकाओं को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया था. इनका पक्ष सुनने के बाद सेवा समाप्त करने का पत्र जारी कर दिया गया.
इन शिक्षिकाओं की समाप्त हुई सेवा : यशोदा कुमारी की नियुक्ति कुरमाली भाषा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, डोकाद, राहे में हुई थी. उनकी बीएड की डिग्री डॉ सीवी रमन विवि (बिलासपुर) के नाम पर बनी थी. स्वाति कुमारी की नियुक्ति अर्थशास्त्र विषय में प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, बरगांवा, नामकुम में हुई थी. उनकी भी बीएड की डिग्री डॉ सीवी रमन विवि, बिलासपुर के नाम पर बनी थी. कुमारी निशा कच्छप की नियुक्ति शारीरिक शिक्षा विषय में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बालालौंग, रातू, नगड़ी में हुई थी. उनकी बीपीएड की डिग्री बरकातुल्ला विवि,भोपाल के नाम पर बनी थी.
-
जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में लिया गया निर्णय, तीनों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
-
यशोदा कुमारी, स्वाति कुमारी की बीएड और कुमारी निशा कच्छप की बीपीएड की डिग्री पायी गयी फर्जी
Post by : pritish sahay