60 लाख के अफीम के साथ सात गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ
रांची और खूंटी में विभिन्न जगहों से मंगलवार को करीब 38.5 किलो अफीम और 1860 किलो डोडा के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद कुल अफीम की बाजार में कीमत 60 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गयी है.
रांची/ओरमांझी/खूंटी : रांची और खूंटी में विभिन्न जगहों से मंगलवार को करीब 38.5 किलो अफीम और 1860 किलो डोडा के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद कुल अफीम की बाजार में कीमत 60 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गयी है. जानकारी के अनुसार, ओरमांझी पुलिस के सहयोग से एसआइटी ने मंगलवार को 17 किलो अफीम और 1860 किलो डोडा लेकर राजस्थान जा रहे ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक चालक नरपत कुमार मंगाराम और खलासी चूना राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों राजस्थान में बाड़मेर जिले के रहनेवाले हैं.
दोनों के पास से नकद 30,460 रुपये बरामद हुए हैं. जब्त अफीम और डोडा का बाजार मूल्य लगभग 35 लाख रुपये आंका गया है. इस मामले में दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उधर खूंटी जिला पुलिस ने मारंगहादा थाना क्षेत्र के लांदूप गांव के पास से अफीम के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुरहू के हेंठगोवा निवासी कुडू मुंडू, रायडीह निवासी जोयल हंस व अड़की थाना के तिरला गांव निवासी सतरी हुन्नी पूर्ति शामिल हैं.
इनके पास से 5.4 किलो अफीम, एक लाख 92 हजार रुपये नकद बरामद किया गया. इसके साथ ही नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने 16 किलो अफीम के साथ दो लोगों को ओरमांझी स्थित टोल प्लाजा के समीप से गिरफ्तार किया . इनके नाम चंडीगढ़ निवासी विनोद कुमार व रातू के कमड़े निवासी मधु महतो हैं. एनसीबी के एसपी सुरेश सिंह ने बताया कि कार में रखी 16 किलो अफीम की कीमत बाजार में 21 लाख रुपये होगी. दोनाें आरोपी खूंटी से अफीम लेकर चंडीगढ़ जा रहे थे.
कार्रवाई
जमशेदपुर से स्टील प्लेट ले जा रहे ट्रक में लोड था अफीम और डोडा, राजस्थान जा रहा था
ओरमांझी में दो जगहों से चार की हुई गिरफ्तारी, खूंटी से तीन लोग अफीम के साथ गिरफ्तार
Post by: Pritish Sahau