जमशेदपुर : टाटा-चक्रधरपुर-राउरकेला मार्ग पर सात को ब्लॉक, पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रद्द

08163/08164 चक्रधरपुर-राउलकेला-चक्रधरपुर मेमू और 08121/08122 वीरमित्रापुर-बरसुवन-वीरमित्रापुर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2024 2:56 AM

जमशेदपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन में सात फरवरी को मेगा पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इससे टाटा, चक्रधरपुर व राउरकेला मार्ग पर चलने वाली पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. पुरी-राउरकेला के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और इस्पात एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मिनेट किया जायेगा. सात फरवरी को रद्द होने वाली ट्रेनों में 18109/18110 टाटा -इतवारी-टाटा एक्सप्रेस, 08167/08168 झारसुगुड़ा- राउलकेला-झारसुगुड़ा मेमू, 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा-हटिया मेमू, 08163/08164 चक्रधरपुर-राउलकेला-चक्रधरपुर मेमू और 08121/08122 वीरमित्रापुर-बरसुवन-वीरमित्रापुर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.

रिम्स की अव्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं नवनियुक्त निदेशक

रांची रिम्स के नवनियुक्त निदेशक डॉ राजकुमार इस सप्ताह योगदान दे सकते हैं. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव के पास उनकी फाइल पहुंच गयी है. उम्मीद है कि एक से दो दिन में उनको रिम्स जाने की अनुमति दे दी जायेगी. इसके बाद वह रिम्स में योगदान देंगे. वहीं, नवनियुक्त निदेशक रिम्स की व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं. गौरतलब है कि डॉ राजकुमार योगदान देने से पहले ही स्पष्ट कर चुके है कि वह काम करने पर विश्वास करते हैं. रिम्स के डाॅक्टर और कर्मचारियों से भी यही उम्मीद रखते है. उन्होंने कहा है कि वह समय पर अस्पताल आने और पूरा समय देने में विश्वास रखते हैं. डॉक्टर व कर्मचारी उनको सीनियर डॉक्टर की तरह ही मानकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें. निदेशक के रूप में मुझे आकर काम करना पड़ेगा, तो परेशानी होगी.

Also Read: सत्ता पक्ष के विधायक हैदराबाद से पहुंचे रांची, पांच फरवरी को चंपाई सोरेन सरकार के फ्लोर टेस्ट में लेंगे हिस्सा

Next Article

Exit mobile version